Friday, March 29, 2024
Advertisement

अब रेल से सफर करना होगा और भी आसान, रेल मंत्री ने लॉन्च किए 'रेल मदद' और 'मेन्यू ऑन रेल्स' ऐप

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की कोई योजना नहीं है। गोयल ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और भविष्य में भी ऐसा नहीं होगा...

India TV News Desk Reported by: India TV News Desk
Updated on: June 11, 2018 17:29 IST
Piyush Goyal and MoS Railways Manoj Sinha launched two...- India TV Hindi
Piyush Goyal and MoS Railways Manoj Sinha launched two mobile applications

नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की कोई योजना नहीं है। गोयल ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और भविष्य में भी ऐसा नहीं होगा। वह आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने बीते चार वर्ष में अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिए दो मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च की। इनमें से एक है रेल मदद और दूसरे मेन्यू ऑन रेल्स। रेल मदद एप के जरिए यात्री जानकारी और सुविधाओं का लाभ अपने स्‍मार्टफोन के जरिए उठा सकेंगे तो वहीं मेन्‍यू ऑन रेल्‍स में ट्रेन में मिलने वाले खाने के पूरे मेन्‍यू के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘चलिए इसे एकदम स्पष्ट कर देते हैं कि रेलवे का अभी या कभी भी निजीकरण करने की कोई योजना नहीं है।’’ रेलवे, प्रोद्यौगिकी अद्यतन जैसे क्षेत्रों में विदेशी निवेश को आमंत्रित कर रहा है लेकिन इसके कारण राष्ट्रीय परिवहन को निजी हाथों में सौंपने की चिंताएं भी उभर रही हैं। रेलवे संघों ने मंत्रालय से इस पर स्थिति साफ करने की मांग की थी।

अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाते हुए गोयल ने कहा कि नई लाइन बिछाने की औसत रफ्तार 59 फीसदी बढ़ गई है। वर्ष 2009 से 2014 के बीच यह प्रतिदिन 4.1 किमी थी जो 2014-2018 के बीच बढ़कर प्रतिदिन 6.53 किमी हो गई।

बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में गोयल ने कहा कि वह पटरी पर है। उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में किसी भी विकास परियोजना या नए विचारों के साथ कोई न कोई मुद्दे जुड़े होते हैं। लेकिन हमें उनके समाधान निकालकर आगे बढ़ना होगा।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement