Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

390 करोड़ का बैंक फ्रॉड: राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला, कही ये बातें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के एक जौहरी द्वारा कथित रूप से किए गए 390 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 24, 2018 19:18 IST
Rahul Gandhi | PTI Photo- India TV Hindi
Rahul Gandhi | PTI Photo

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के एक जौहरी द्वारा कथित रूप से किए गए 390 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि माल्या और नीरव की तरह यह प्रमोटर भी लापता हो गया है, जबकि सरकार का ध्यान कहीं और था। राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदीजी की ‘जनधन लूट योजना’ के तहत एक और घोटाला।’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली स्थित एक ज्वैलर की संलिप्तता में 390 करोड़ रूपये। तौर तरीका नीरव मोदी के समान ही। फर्जी LoU।’ राहुल ने कहा, ‘भविष्यवाणी की जा सकती है कि माल्या और नीरव की तरह यह प्रमोटर भी लापता हो गया है, जबकि सरकार का ध्यान कहीं और था।’ 

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘समय आ गया है कि यह बताया जाए कि देश को नुकसान हुआ किंतु फायदा किसे हुआ?’ उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि देश को PNB घोटाले के कारण 21 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, मालूम नहीं कि जब आगे और जांच होगी तो कितने और नुकसान की बात सामने आएगी।’ सिब्बल ने कहा कि आज सुबह की ही खबर है कि एक और शख्स ने 390 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। उसका नाम द्वारिका दास सेठ है। उन्होंने कहा, ‘आजकल मैं देख रहा हूं कि गतिविधियों का केंद्र अब बदलकर दुबई हो गया है। जो धोखाधड़ी हो रही है उसमें दुबई के कई बैंक शामिल हैं। इन बैंकों के नाम आपने सुने भी नहीं होंगे। यह सब पोंजी बैंक हैं और पोंजी स्कीमें हैं।’ उन्होंने कहा कि हमें यह भी जानकारी है कि कुछ और लोग हैं जो दुबई के बैंकों के जरिए अपनी लेनदेन करते हैं। ताज्जुब की बात है कि द्वारिका दास सेठ के बारे में यह जानकारी मिली कि अगस्त 2017 में पुलिस शिकायत दी गई किंतु FIR फरवरी 2018 में दर्ज की गई। इस बीच सेठ साहब न जाने कहां गायब हो गए।

सिब्बल ने कहा, ‘मुझे इस बात का ताज्जुब होता है कि दुनिया का सबसे महंगा चौकीदार हमारे प्रधानमंत्री हैं। घर भी मिलता है। हवाई जहाज भी मिलता है। चौकीदारी भी करते हैं। उनकी देखरेख में ऐसा क्यों हो रहा है? आपको याद है जब UPA पर एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा था तो मोदीजी रोज बयान देते थे कि देश को लूट लिया, कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट है। हालांकि वह काल्पनिक घाटा था, वास्तविक घाटा नहीं था। लेकिन अदालत ने कह दिया कि कोई घोटाला ही नहीं हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘यह जो बैंकिंग घोटाला हुआ है, यह वास्तविक नुकसान है। इसमें काल्पनिक घाटा नहीं हुआ। मोदीजी इतने दिन चुप रहे और कल बोले कि हम जल्द वापस ले आएंगे।’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर पटलवार करते हुए कहा, ‘आपने जाने क्यों दिया? आप तो चौकीदारी हो। आने की बात तो हम बाद में करेंगे। आप कितने लोगों को ला पाए हो। कई लोगों को आपने जाने दिया। कोई शख्स लंदन में बैठा हुआ है और कोई अन्य देश की नागरिकता लेकर बैठा हुआ है।’

सिब्बल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से 4 ‘आग्रह’ करते हैं। बैंकिंग प्रणाली में स्विफ्ट सम्पर्क प्रणाली को 30 दिन के भीतर कोर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री देश के लोगों को आश्वासन दें। दूसरा, अगले 30 दिन में बैंकों के पिछले 5 साल के स्विफ्ट संदेशों की बैंकों द्वारा जांच की जाए ताकि अन्य धोखाधड़ी मामलों का पता चल सके। यह काम भी 30 दिनों के भीतर बताएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को यह आश्वासन देना चाहिए कि रिजर्व बैंक सभी स्विफ्ट संदेशों की फारेंसिक ऑडिट करेगी और उसकी रिपोर्ट 60 दिन में सार्वजनिक की जाएगी। सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री यह भी आश्वासन दें कि वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक और चूक करने वाले प्रबंधन की जवादेही 60 दिनों में तय की जाएगी। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद CBI ने दिल्ली के एक हीरा कारोबारी पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 389.85 करोड़ रुपये की कथित तौर पर ऋण धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। CBI ने कथित धोखाधड़ी के लिए द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल लिमिटेड पर मामला दर्ज किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement