Friday, April 26, 2024
Advertisement

मोदी के नेतृत्व में नए भारत का सपना साकार हो रहा है: थावर चंद गहलोत

उन्होंने अपने मंत्रालय के तहत किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उद्यमिता को प्रोत्साहन दिया गया। मुद्रा लोन के साथ साथ वेंचर कैपिटल फ़ंड स्कीम से 63 कंपनियों ने अनुसूचित जाति उध्यमियों के लिये 239.12 करोड़ रुपए आवंटित किए।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 26, 2018 13:35 IST
New India is emerging under PM Modi, says Thawar Chand Gehlot- India TV Hindi
मोदी के नेतृत्व में नए भारत का सपना साकार हो रहा है: थावर चंद गहलोत

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज कहा कि मौजूदा सरकार में देश के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लौटी है और नए भारत का सपना साकार हो रहा है। गहलोत ने आज एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के जनमानस ने प्रचंड जनादेश देकर सत्ता की बागडोर सौंपी थी। हमें गर्व है कि उनके कुशल नेतृत्व और दृढ़ संकल्पो से हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान लौटी है और नव भारत का सपना साकार हो रहा है।’’

उन्होंने अपने मंत्रालय के तहत किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उद्यमिता को प्रोत्साहन दिया गया। मुद्रा लोन के साथ साथ वेंचर कैपिटल फ़ंड स्कीम से 63 कंपनियों ने अनुसूचित जाति उध्यमियों के लिये 239.12 करोड़ रुपए आवंटित किए।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘यंग इंडिया को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर से जोड़ते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके जीवन से जुड़े पाँच महत्वपूर्ण स्थानों - जन्मभूमि, शिक्षा भूमि, दीक्षा भूमि, चैत्य भूमि और महापरिनिर्वाण भूमि को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सामाजिक सहभागिता से अपेक्षाएं पूरी हो रही हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों के लिए 95,000 करोड़ रूपये का ऐतिहासिक बजट दिया गया और ओबीसी वर्ग के कल्याणार्थ 2017-18 की तुलना में 2018-19 के बजट आवंटन में 41% की बढ़ोतरी की गई।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘दिव्यांगो के लिए सरकारी नोकरियों में आरक्षण की सीमा तीन फीसदी से बढ़ाकर चार फीसदी की एवं शिविरों के माध्यम से 6 लाख से ज़्यादा दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरित कर नरेंद्र मोदी सरकार दिव्यांग जनों के समग्र विकास को समर्पित हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement