Friday, April 26, 2024
Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 6 दिन में 15 रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह दिन का समय दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मई 1,3, 5,7,8 और 9 को मोदी 3 जिलों का दौरा कर 15 रैलियों को संबोधित करेंगे।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: April 26, 2018 17:47 IST
Modi to address 15 rallies in 6 days- India TV Hindi
Modi to address 15 rallies in 6 days

नई दिल्ली: 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह दिन का समय दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मई 1,3, 5,7,8 और 9 को मोदी 3 जिलों का दौरा कर 15 रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के केवल 6 दिनों के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में थोड़ी बुहत निराशा जरूर हुई क्यों कि पार्टी कार्यकर्ता का कहना है कि  3 महीने पहले बीजेपी ने उन्हें 40 रैलियों का वादा किया था, जो अब सिर्फ 15 हैं। प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में एक मई को उडुपी से भाजपा के प्रचार अभियान को गति प्रदान करेंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘‘ मोदी एक मई को उडुपी जायेंगे जहां उनका श्री कृष्ण मठ जाने का कार्यक्रम है। इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।’’ (अंतर कोरियाई सम्मेलन में भाग लेगी किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग )

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज मोदी एप के जरिये सुबह नौ बजे कर्नाटक भाजपा के सभी जन प्रतिनिधियों, विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मोदी के कर्नाटक चुनावी दौरे के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है और वह 15 से अधिक रैलियों को संबोधित करेंगे। कर्नाटक में भाजपा सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।

चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में राज्य में इन दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात कही गई है। भाजपा को उम्मीद है कि मतदान से पहले प्रचार अभियान के आखिरी दिनों में मोदी के जबर्दस्त चुनाव अभियान से पलड़ा उसके पक्ष में झुक सकता है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के कार्यक्रमों को अंतिम दे रही है। योगी आदित्यनाथ के दौरे को इसलिये भी महत्व दिया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक के कई इलाकों में नाथ सम्प्रदाय का अच्छा खासा प्रभाव है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ राज्य में दो दर्जन से अधिक रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement