Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

20 MLAs की सदस्यता रद्द होने के बाद सिसोदिया ने दिल्ली की जनता के नाम लिखा खुला पत्र

AAP नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को जनता के नाम ‘खुला पत्र’ लिखकर इस प्रकरण पर पार्टी का रुख स्पष्ट किया...

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 22, 2018 15:07 IST
Manish Sisodia writes open letter | PTI File Photo- India TV Hindi
Manish Sisodia writes open letter | PTI File Photo

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने अपने 20 विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए दिल्ली की 20 सीटों पर उपचुनाव को ही अब एकमात्र विकल्प बताया है। AAP नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को जनता के नाम ‘खुला पत्र’ लिखकर इस प्रकरण पर पार्टी का रुख स्पष्ट किया। सिसोदिया ने अब जनता की अदालत में जाने का संकेत देते हुए कहा, ‘आज इस खुले पत्र के माध्यम से मैं आपसे सीधे बात करना चाहता हूँ। मन दुःखी है। पर निराश नहीं हूँ। क्योंकि मुझे आप पर भरोसा है।’

सिसोदिया ने इन विधायकों के लाभ के पद पर न होने की दलीलें देते हुए केंद्र सरकार पर चुनाव आयोग के माध्यम से इन्हें बर्खास्त कराने का आरोप लगाया। विधायकों को उनका पक्ष रखने का मौका नहीं दिए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा ‘चुनाव आयोग ने इन्हें 23 जून को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें सुनवाई के लिए तारीख दी जाएगी। उसके बाद भी इन्हें तारीख नहीं मिली और सीधे केंद्र सरकार ने आप के 20 विधायकों को बर्खास्त कर दिया।’ 

सिसोदिया कहा कि यह केंद्र सरकार का जनता के साथ घोर अन्याय है, क्योंकि जनता द्वारा चुने हुए 20 विधायकों को बिना सुनवाई के मनमाने ढंग से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को तंग करने के लिए केंद्र सरकार ने AAP के 18 विधायकों को झूठे मुकदमों गिरफ्तार कराया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर CBI की छापेमारी कराई, AAP के विधायकों को ख़रीदने की कोशिश की, उपराज्यपाल के मार्फत भी सरकार के कामों में अड़चन पैदा कराई, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर अब 20 विधायकों को बर्खास्त करा दिया।

सिसोदिया ने 20 विधायकों की बर्खास्तगी को लेकर केंद्र सरकार पर दिल्ली में फिर से चुनाव थोपने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘अब आचार संहिता लग जाएगी और दिल्ली में सारा सरकारी काम रुक जाएगा। उपचुनाव के बाद लोकसभा चुनाव आ जाएंगे और आचार संहिता लग जाएगी, तब फिर सारा सरकारी काम रुक जाएगा और उसके बाद विधानसभा चुनाव आ जाएंगे।’ 

सिसोदिया ने इस मुद्दे पर अब जनता की अदालत में जाने का संकेत देते हुए कहा, ‘20 सीटों पर चुनाव थोपकर BJP ने अगले 2 साल तक दिल्ली में विकास कार्य रोक दिए हैं। उपचुनाव में जनता का पैसा फिजूल में खर्च होगा।’ सिसोदिया ने विधायकों की बर्खास्तगी को गैरकानूनी बताते हुए जनता से पूछा, ‘क्या यह गंदी राजनीति नहीं है, क्या दिल्ली को इस तरह चुनाव में धकेलना और विकास कार्यों को 2 साल तक ठप करना सही है। मुझे आपसे ही उम्मीद है। आप जरूर इसका सही और असरदार जवाब देंगे।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement