Friday, April 19, 2024
Advertisement

केरल में नीतीश को बड़ा झटका, राज्यसभा से इस्तीफा देंगे JDU नेता वीरेंद्र कुमार

केरल जदयू के अध्यक्ष एम पी वीरेंद्र कुमार ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने फैसले की आज घोषणा की...

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: November 29, 2017 17:37 IST
nitish kumar- India TV Hindi
nitish kumar

कोझिकोड: केरल जदयू के अध्यक्ष एम पी वीरेंद्र कुमार ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने फैसले की आज घोषणा की। कुमार ने कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी के सांसद बने रहना नहीं चाहते।

मलयाली अखबार ‘मातृभूमि’ के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक वीरेंद्र कुमार पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) में भी निदेशक हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं संघ परिवार में शामिल हो गए नीतीश कुमार के अधीनस्थ राज्यसभा सदस्य बने रहना नहीं चाहता।’’

कुमार मार्च 2016 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नीतीश कुमार को पहले ही अपने फैसले की जानकारी दे चुका हूं।’’ यह पूछे जाने पर कि वह इस्तीफा कब देंगे, कुमार ने कहा, ‘‘मैं आपको (मीडिया को) बता दूंगा।’’  उन्होंने अपनी योजनाओं को लेकर कहा, ‘‘पहले हम प्रदेश समिति में पार्टी के भविष्य पर चर्चा करेंगे और आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे।’’

कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने उनसे इस्तीफा ना देने को कहा और यह भी कहा कि वह उन्हें देश के सबसे बड़े समाजवादी नेताओं में से एक मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैंने नीतीश कुमार और पार्टी को अपने फैसले की जानकारी दे दी।’’

जदयू इस समय केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी यूडीएफ में सहयोगी हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement