Friday, March 29, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के घर घुसा घुसपैठिया, सुरक्षाबलों ने मारी गोली

खबरों के अनुसार शनिवार सुबह करीब दस बजे एक व्यक्ति एसयूवी गाड़ी में सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री के घर के भीतर जबरन घुस गया। घर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं रूका तो उस पर गोली चला दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 04, 2018 12:26 IST
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के घर घुसा घुसपैठिया, सुरक्षाबलों ने मारी गोली- India TV Hindi
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के घर घुसा घुसपैठिया, सुरक्षाबलों ने मारी गोली

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। एक शख्स जम्मू में फारुक के घर के पास बैरिकेंडिंग तोड़ते हुए उनके घर में घुसने में कामयाब हो गया। वहां पर मुस्तैद सुरक्षा कर्मियों ने इस शख्स को मार गिराया है। हालांकि उस वक्त फारूक अब्दुल्ला अपने घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस के बड़े अफसर फारूक के घर पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है कि ये शख्स हाई सिक्यूरिटी जोन में पहुंचने में कैसे कामयाब हो गया।

खबरों के अनुसार शनिवार सुबह करीब दस बजे एक व्यक्ति एसयूवी गाड़ी में सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री के घर के भीतर जबरन घुस गया। घर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं रूका तो उस पर गोली चला दी।

बठिंडी इलाके में फारुख अब्दुल्ला के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई बड़े नेता भी रहते हैं। इस इलाके के चारों ओर सुरक्षाबलों का बड़ा घेरा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस घटना को आतंकी हमले से नहीं जोड़ा जा सकता ये एक हादसा बताया जा रहा है।

कौन हैं फारुख अब्दुल्ला?

फारूक अब्‍दुल्‍ला का जन्म साल 1937 में हुआ था और वे जम्मू-कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले 1982 से 1984, दूसरी बार 1986 से 1990 और तीसरी बार 1996-2002 में सूबे के मुख्‍यमंत्री पद की कमान संभाली। फारूक अब्‍दुल्‍ला पहली बार पिता शेख अब्दुल्ला की मौत के बाद मुख्यमंत्री बने थे। वह पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पिता हैं। फारूक अब्‍दुल्‍ला वर्तमान में श्रीनगर से लोकसभा सांसद भी हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement