Friday, March 29, 2024
Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस-JDS सरकार के 5 साल पूरा करने को लेकर डिप्टी CM ने दिया ये बयान

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा, नई सरकार आई है। कई लोगों को बेचैनी हो सकती है क्योंकि यह गठबंधन सरकार है कि क्या होगा, चीजें कैसे होंगी।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 19, 2018 19:33 IST
Karnataka Deputy CM G Parameshwara- India TV Hindi
Karnataka Deputy CM G Parameshwara

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने आज कहा कि राज्य की कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन सरकार किसी भी ‘‘कीमत’’ और ‘‘समझौते’’ के साथ पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘नई सरकार आई है। कई लोगों को बेचैनी हो सकती है क्योंकि यह गठबंधन सरकार है कि क्या होगा, चीजें कैसे होंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक आश्वासन देना चाहता हूं कि किसी भी कीमत पर, कोई भी समझौता करके, हम पांच साल (का कार्यकाल) पूरा करेंगे। बेंगलुरू या अन्य स्थानों पर इसे लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’’ कांग्रेसी नेता यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के पास बैठे परमेश्वर ने कहा, ‘‘हमारी भी जिम्मेदारी है और गठबंधन सरकार कर्नाटक के लिए बनाई गई है, हमारे स्वार्थों के लिए नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कर्नाटक को अच्छा प्रशासन देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि कर्नाटक आगे बढे और देश में आदर्श की भूमिका निभाये। इस गठबंधन सरकार के गठन के लिए हमारी मंशा यही है।’’

परमेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री का कर्नाटक और बेंगलुरू के विकास के लिए दीर्घावधि दृष्टिकोण है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement