Saturday, April 20, 2024
Advertisement

अमित शाह के 2019 तक मंदिर निर्माण शुरू होने के बयान पर बीजेपी की सफाई- नहीं दिया ऐसा कोई बयान, मामला कोर्ट में है

ओवैसी का आरोप था कि अमित शाह ने हैदराबाद में एक पार्टी मीटिंग में 2019 तक मंदिर निर्माण शुरू होने की बात कही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 14, 2018 17:07 IST
बीजेपी अध्यक्ष अमित...- India TV Hindi
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को इस बात से इनकार किया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हैदराबाद में हुई बैठक में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई बयान दिया था। भाजपा ने कहा कि भले ही 'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर संवेदनशील मुद्दे पर बोलने के लिए सवाल उठाए हैं, लेकिन शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सर्वोच्च न्यायालय इस पर फैसला कर रहा है। 

भाजपा ने ट्वीट किया, "कल तेलंगाना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया, जैसा कि मीडिया के कुछ वर्गो में दावा किया जा रहा है। इस तरह का कोई मुद्दा एजेंडा में भी शामिल नहीं है।" बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद का मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है।  एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने शनिवार को कहा कि यह बेहतर होगा कि अयोध्या मुद्दे पर फैसला 2019 के आम चुनाव के बाद आए, क्योंकि इससे चुनाव परिणाम पर असर पड़ सकता है। 

एक ट्वीट में ओवैसी ने हैदराबाद में शाह के भाषण पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या वह तब न्याय लिखने जा रहे हैं, जब सर्वोच्च न्यायालय इस मामूली विवाद पर फैसला कर रही है।ओवैसी ने कहा, "यह बेहतर होगा..स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए फैसला संसदीय चुनाव के बाद आए।" शाह ने शुक्रवार को हैदराबाद में पार्टी नेताओं की एक बैठक की, जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य पेराला शेखरजी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी।

बैठक को लेकर शाह के हवाले से पेराला ने कहा कि चुनाव से पहले मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए रास्ता साफ करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने शाह के हवाले से कहा, "घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए, मेरा मानना है कि आगामी आम चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।" भाजपा ने शाह की बैठक के बारे में तेलुगू में एक बयान भी जारी किया है, जिसमें संकेत है कि उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर बात की है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement