Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ओवैसी शुक्रवार को कैराना से शुरू करेंगे उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान

मुजफ्फरनगर: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन :एआईएमआईएम: यहां निकटवर्ती शामली जिले में कैराना से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी। पार्टी प्रवक्ता शादाब चौहान ने कल

Bhasha Bhasha
Published on: January 11, 2017 13:44 IST
Asaduddin Owaisi- India TV Hindi
Asaduddin Owaisi

मुजफ्फरनगर: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन :एआईएमआईएम: यहां निकटवर्ती शामली जिले में कैराना से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी। पार्टी प्रवक्ता शादाब चौहान ने कल शाम शामली में कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में 13 जनवरी को एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कैराना विधानसभा सीट से मसीउल्लाह समेत अपने 11 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है।

प्रवक्ता ने कहा कि एआईएमआईएम पिछड़े वर्गों एवं दलितों समेत समाज के वंचित तबकों संबंधी मुद्दे उठाएगी। इस बीच मुजफ्फरनगर जिला अधिकारियों ने 11 फरवरी को पहले चरण के तहत छह विधानसभा क्षेत्रों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सुरक्षा इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। शहर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अद्र्धसैन्य बलों की 80 कंपनियां तैनात की जाएंगी। कैराना पिछले साल उस समय सुर्खियों में आया था जब भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने हिंदू परिवारों की एक सूची जारी करके दावा किया था कि ये परिवार एक विशेष समुदाय के आपराधिक तत्वों की ओर से खतरा पैदा होने एवं जबरन वसूली के कारण अपने घर छोड़कर चले गए हैं।

राजनीतिक दलों, विशेषकर कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने को लेकर भाजपा की निंदा की है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जांच दल ने बाद में सितंबर में पाया था कि कई परिवार अपराध बढ़ने से पैदा हुए खतरों एवं वहां कानून व्यवस्था के हालात खराब होने के कारण पलायन कर गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement