Saturday, April 20, 2024
Advertisement

धुंध के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर भिड़ीं 12 गाड़ियां, IGI पर विमानों का परिचालन प्रभावित

नयी दिल्ली: कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार तड़के दर्जनों गाड़ि‍यां आपस में भि‍ड़ गई। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। घटना के दो घंटे

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: December 01, 2016 10:25 IST
fog yamuna expressway- India TV Hindi
fog yamuna expressway

नयी दिल्ली: कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार तड़के दर्जनों गाड़ि‍यां आपस में भि‍ड़ गई। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। घटना के दो घंटे बाद पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को हॉस्‍पिटल भेजा। कोहरे की वजह से से विजिबिलिटी बेहद कम है। आगे चल रही दो गाड़ियों में टक्कर होने के बाद उनके पीछे आ रही 10 और गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती गईं।

वही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज लगातार दूसरे दिन विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ और घने कोहरे के कारण रनवे पर कम दृश्यता के चलते चार घरेलू विमानों को दूसरे हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान सेवा बंद नहीं हुयी है बल्कि विमानों के परिचालन में बाधा आयी है।

अधिकारी ने बताया, तड़के तीन बजे से कम दृश्यता प्रक्रियाओं को लागू किया गया। आने वाले और जाने वाले विमानों का परिचालन एटीसी द्वारा कोहरे की स्थिति को देखते हुए ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों से आये चार विमानों को दूसरे गंतव्यों की ओर रवाना कर दिया गया क्योंकि यहां ऐसी स्थिति नहीं थी कि उन्हें उतार जा सके।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement