Thursday, April 18, 2024
Advertisement

सुषमा स्वराज ने Twitter पर एक झटके में करा दी कश्मीरी की ‘घर वापसी’

सुषमा ने इस शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इस नाम की दुनिया में कोई जगह नहीं है, इसलिए वह उसकी मदद करने में असमर्थ हैं...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 10, 2018 14:35 IST
Sushma Swaraj | PTI Photo- India TV Hindi
Sushma Swaraj | PTI Photo

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर लोग अक्सर मदद मांगते रहते हैं, और सुषमा भी उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करती हैं। गुरुवार को भी एक ऐसा ही ट्वीट सुषमा के पास आया, लेकिन विदेश मंत्री ने मदद की गुहार लगाने वाले भारतीय शख्स की मदद करने में असमर्थता जताई। दरअसल, फिलीपींस में फंसे इस भारतीय शेख अतीक ने अपने ट्विटर बायो में अपना पता 'भारत अधिकृत कश्मीर' लिखा था। सुषमा ने इस शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इस नाम की दुनिया में कोई जगह नहीं है, इसलिए वह उसकी मदद करने में असमर्थ हैं।

शेख अतीक नाम के इस शख्स ने विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए लिखा था, ‘मैं जम्मू-कश्मीर से हूं और फिलीपींस में मेडिसिन कोर्स कर रहा हूं। मेरा पासपोर्ट खराब हो गया है और मैंने एक महीने पहले नए पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया है। मेरा मेडिकल चेकअप के लिए घर जाना बहुत जरूरी है इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि पासपोर्ट दिलाने में मेरी मदद करें।’ 

ट्विटर पर लगाई गुहार।

ट्विटर पर लगाई गुहार।

इससे पहले अप्रैल में किए गए एक अन्य ट्वीट में अतीक ने लिखा था, 'सुषमा स्वराज जी, मुझे आपकी मदद की सख्त जरूरत है। क्या आप मेरा पासपोर्ट सही कराने की प्रक्रिया को जल्दी करने के लिए कुछ कर सकती हैं क्योंकि यह डैमेज हो चुका है। मुझे अपने घर भारत लौटना है। मेरी सेहत लगातार गिर रही है और मैं खर्चे उठाने में असमर्थ हूं क्योंकि मैं एक छात्र हूं।' 

पहली नजर में तो यह एक आम दरख्वास्त ही लगती है, लेकिन जब इस शख्स के ट्विटर बायो पर नजर गई तो वहां इसने लिखा था कि ‘भारत अधिकृत कश्मीर का मुसलमान होने का गर्व है’। यह बात विदेश मंत्री को पसंद नहीं आई और इन्होंने अतीक को जवाब में लिखा, ‘अगर आप जम्मू-कश्मीर से हैं, तो हम जरूर आपकी मदद करेंगे। लेकिन आपके प्रोफाइल के मुताबिक आप 'भारत अधिकृत कश्मीर' से हैं। इस तरह की कोई जगह नहीं।’ 

Ateeq's Bio

Ateeq's Bio

इसके बाद अतीक ने अपनी गलती सुधार ली जिसके बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि मैं खुश हूं कि आपने अपनी गलती सुधार ली। इसके साथ ही उन्होंने फिलीपींस में भारत के उच्चायुक्त जयदीप मजूमदार को निर्देश दिया कि वह शेख अतीक की मदद करें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement