Thursday, March 28, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब नहीं चलेगा ‘यस सर-यस मैडम’, कहना होगा 'जय हिन्द'

1.22 लाख सरकारी स्कूलों एवं 35,000 निजी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि आने वाले शैक्षणिक सत्र से हाजिरी दर्ज कराने के दौरान छात्र ‘जय हिंद’ कहें...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 16, 2018 20:01 IST
school students- India TV Hindi
school students

भोपाल: मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में आने वाले शैक्षणिक सत्र से हाजिरी दर्ज कराने के दौरान छात्रों को ‘यस सर या यस मैडम’ की जगह अब ‘जय हिंद’ कहना होगा। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने आज बताया, ‘‘रोल कॉल के दौरान ‘जय हिन्द’ बोलने से बच्चों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में 1.22 लाख सरकारी स्कूलों एवं 35,000 निजी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि आने वाले शैक्षणिक सत्र से हाजिरी दर्ज कराने के दौरान छात्र ‘जय हिंद’ कहें।’’

शाह ने बताया, ‘‘छात्र वर्तमान में प्रजेंट सर, प्रजेंट मैडम के अलावा ‘यस सर‘ या ‘यस मैडम‘ कहते हैं। इन अंग्रेजी शब्दों से क्या मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जय हिन्द बोलने से विद्यार्थियों में देश के प्रति प्रेम एवं देशभक्ति की भावना पैदा होगी।’’

'जय हिंद' बोलने की यह शुरूआत सबसे पहले प्रदेश के सतना में पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। शाह ने तब कहा था कि यदि यह प्रयोग सतना में सफल रहा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति से इसे समूचे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement