Friday, March 29, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र के अस्पताल में घुसा बाढ़ का पानी, अधिकारियों को नोटिस जारी

सोशल मीडिया पर यहां के एक अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें कुछ महिला मरीज और उनके परिजन अपने बिस्तरों पर बैठे हैं और वार्ड में घुटने तक बारिश का पानी भरा हुआ है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 16, 2018 23:46 IST
maharashtra hospital- India TV Hindi
maharashtra hospital

गोंदिया: सोशल मीडिया पर यहां के एक अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें कुछ महिला मरीज और उनके परिजन अपने बिस्तरों पर बैठे हैं और वार्ड में घुटने तक बारिश का पानी भरा हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद जिले के अधिकारियों ने अपर्याप्त व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए।

गोंदिया की जिलाधिकारी कादम्बरी बल्कावाडे ने अस्पताल के वार्ड में बाढ़ का पानी घुसने से रोकने के एहतियाती उपाय ना करने के लिए बाई गंगाबाई सरकारी महिला अस्पताल के डीन और जिले के सिविल सर्जन सहित कई अधिकारियों को नोटिस जारी किया।

एक डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल की इमारत 1943 में बनी थी। भारी बारिश के बाद पानी वार्ड में घुस जाता है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement