Thursday, April 25, 2024
Advertisement

विषाक्त भोजन के चलते 9 और कैदी बीमार, संख्या बढ़कर 104 हुई

महाराष्ट्र की भायखला जेल में संदिग्ध विषाक्त भोजन के चलते नौ और कैदियों के बीमार पड़ने की बात सामने आई है। एक अधिकारी ने आज बताया कि पिछले चार दिनों में प्रभावित कैदियों की कुल संख्या 104 हो गई है जिनमें से ज्यादातर महिलाएं हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 23, 2018 14:47 IST
 Mumbai Byculla Jail- India TV Hindi
 Mumbai Byculla Jail

मुंबई: महाराष्ट्र की भायखला जेल में संदिग्ध विषाक्त भोजन के चलते नौ और कैदियों के बीमार पड़ने की बात सामने आई है। एक अधिकारी ने आज बताया कि पिछले चार दिनों में प्रभावित कैदियों की कुल संख्या 104 हो गई है जिनमें से ज्यादातर महिलाएं हैं। जेजे हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक डॉ संजय सुरासे ने बताया कि नौ मरीजों को पेट में दर्द और पानी की कमी की शिकायत के बाद कल अस्पताल में भर्ती कराया गया। भायखला जेल की 81 महिला कैदियों के 20 जुलाई को बीमार पड़ने के बाद सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने कैदियों के बीमार होने के पीछे विषाक्त भोजन , दूषित जल या दवा का नुकसानदेह असर होने का संदेह जताया था। (हमारी न तो कोई वेबसाइट है और न ही Facebook या Twitter अकाउंट: बसपा )

शनिवार तक इसी तरह के लक्षणों की शिकायत के साथ बीमार कैदियों की संख्या 95 पर पहुंच गई थी। सुरासे ने बताया कि ज्यादातर कैदियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन 13 महिलाओं समेत 15 कैदी अब भी अस्पताल में हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 महिलाओं में से दो गर्भवती हैं। सुरासे ने बताया कि कैदियों के बीमार होने का सही कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है। इससे पहले जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि कैदियों और स्टाफ को एंटी वायरल दवा दी गयी थी जिसके बाद कुछ कैदियों ने बेचैनी की शिकायत की।

जेल अधिकारियों ने कहा कि शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी भायखला जेल में बंद हैं लेकिन वह अस्पताल में भर्ती होने वाली कैदियों में शामिल नहीं हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कैदियों को दिए गए पानी और खाने के नमूनों की जांच की जा रही है। इस जेल में 312 कैदी हैं। यह जेल पिछले साल एक कैदी मंजू शेट्टी की मौत के बाद चर्चा में रही थी जिसकी मौत अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के कारण हुई थी। मामले में छह अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement