Thursday, April 25, 2024
Advertisement

बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिसवाले को बंधक बनाकर लूटा, ATM से भी निकाल लिए पैसे

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बोलेरो सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने एक पुलिस कांस्टेबल को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट और लूटपाट की...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 22, 2018 15:57 IST
Representational Image | Pixabay- India TV Hindi
Representational Image | Pixabay

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में एक पुलिसकर्मी ही बदमाशों द्वारा लूट लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूबे के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बोलेरो सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने एक पुलिस कांस्टेबल को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट और लूटपाट की। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कॉन्सटेबल के पास से 2,700 रूपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया। सिर्फ इतना ही नहीं, बदमाश पुलिसकर्मी के एटीएम से 80 हजार रुपये भी निकाल ले गए।

पुलिस उपाधीक्षक (रींगस) मनस्वी चौधरी ने बताया कि जयपुर (पश्चिम) महिला थाने में तैनात कांस्टेबल प्रभाती लाल गुरुवार की रात खाटूमोड इलाके में घर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान एक बोलरो कार में सवार चार अज्ञात लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने से कार में बिठा लिया और उन्हें बंधक बनाकर उनकी जेब से 2,700 रुपये नकद, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन लूट लिया। आरोपियों ने कांस्टेबल से मारपीट कर उनके ATM का पासवर्ड पूछा और 80 हजार रुपये निकाल लिए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित कॉन्स्टेबल की दर्ज शिकायत के आधार पर CCTV फुटेज और बैंक डीटेल्स के जरिए आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित कॉन्स्टेबल का मेडिकल भी करवा लिया गया है। पुलिसकर्मी के साथ लूटपाट की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement