Thursday, March 28, 2024
Advertisement

कारोबारी से लूटपाट मामले में आप नेता समेत 6 गिरफ्तार

नई दिल्ली: मौजपुर इलाके में हुई 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने आप पार्टी नेता सहित छह युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 16 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और वारदात

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: March 20, 2017 9:54 IST
police arrested six criminals including aap leader in...- India TV Hindi
police arrested six criminals including aap leader in robbery case

नई दिल्ली: मौजपुर इलाके में हुई 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने आप पार्टी नेता सहित छह युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 16 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपी नजीब आप पार्टी की यूथ विंग जाफराबाद का अध्यक्ष है। पुलिस का दावा है कि लूट के माले को ठिकाने लगाने में भी उसकी अहम भूमिका रहती थी।

रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किये गये आरोपियों में 27 वर्षीय जितेंदर, 26 वर्षीय शबाब, 24 वर्षीय नजीब, 23 वर्षीय नदीम, 22 वर्षीय नवेद और 19 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ शामिल हैं। सभी बदमाश पूर्वी दिल्ली के मौजपुर के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया कि आरोपियों ने 12 मार्च को बंदूक की नोक पर व्यवसायी विपुल जैन से 25 लाख रुपये लूटे थे। जैन भी मौजपुर के ही रहने वाले हैं और लूट के समय स्थानीय लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया था। भागते हुए नदीम की बाइक फिसल गयी, जिससे उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदीम ने भागने के लिए बंदूक से एक गोली भी चलाई थी, जिसकी चपेट में आकर स्थानीय निवासी नरेश कुमार घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘नदीम ने पूछताछ के दौरान अपने साथियों का पता बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात मौजपुर से अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नवेद का भाई नजीब आप की जफराबाद युवा इकाई का अध्यक्ष है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement