Thursday, April 25, 2024
Advertisement

'पद्मावत दिखाओगे तो पेट्रोल से जलोगे', करणी सेना की ख़ूनी धमकी

“राजपूतों की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म का नाम बदलने से तथ्य नहीं बदल सकते। हम देश में फिल्म को पर्दे पर नहीं उतरने देंगे। यदि 25 जनवरी को फिल्म को परदे पर उतारा गया तो सिनेमा घर ज्वाला में जलेंगे।”

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 09, 2018 10:25 IST
Padmavati-becomes-Padmavat-but-row-still-persists-Karni-Sena-warns-of -sever-consequences- India TV Hindi
'पद्मावत दिखाओगे तो पेट्रोल से जलोगे', करणी सेना की ख़ूनी धमकी

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पद्मावती का नाम पद्मावत हो चुका है लेकिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है। करणी सेना ने एलान कर दिया है कि वो फिल्म पद्मावति को किसी कीमत पर 25 जनवरी को रिलीज नहीं होने देगी। सुखदेव सिंह ने कहा कि करणी सेना के लोग थिएटर में लाठी और पेट्रोल लेकर मौजूद रहेंगे। उधर राजस्थान सरकार भी सरेंडर कर चुकी है, गृह मंत्री का कहना है कि राजस्थान में फिल्म  बैन है। करणी सेना जिद पर अड़ी है कि अगर फिल्म पर्दे पर आ गई तो सारी संवैधानिक संस्थाओं को रौंद कर रख देंगे। पहले गंगाजल छिड़केंगे और बाद में फूल बरसाएंगे।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि भाजपा नेतृत्ववाली प्रदेश सरकार राजपूतों का दमन करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे आंनदपाल सिंह मुठभेड़ का मामला हो या पद्मावती फिल्म का मुद्दा, राजपूतों की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म का नाम बदलने से तथ्य नहीं बदल सकते। हम देश में फिल्म को पर्दे पर नहीं उतरने देंगे। हम पिछले एक वर्ष से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं और यदि 25 जनवरी को फिल्म को परदे पर उतारा गया तो सिनेमा घर ज्वाला में जलेंगे। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में भाजपा को उचित जवाब दिया जायेगा।

फिल्म में क्या बदलाव?

  • फिल्म का नाम अब पद्मावती नहीं 'पद्मावत' होगा
  • फिल्म के शुरू में एक डिस्क्लेमर लगाया जाएगा
  • जौहर प्रथा को उस वक्त की प्रासंगिकता कहा जाएगा
  • फिल्म जौहर और सती प्रथा का महिमामंडन नहीं करती
  • फिल्म के हिट गाने घूमर डांस में बदलाव किया जाएगा
  • रानी पद्मावती की गरिमा को ध्यान में रखकर गाने में बदलाव
  • फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जाएगा

करणी सेना की करनी देखकर कोर्ट तक को कहना पड़ा था कि जब फिल्म पर्दे पर आई ही नहीं तो बवाल कैसा लेकिन करणी सेना के साथ तो अब राजस्थान सरकार भी खड़ी है। राजस्थान के गृह मंत्री कहते हैं कि पद्मावत फिल्म देखने लायक नहीं बनाई गई है। भाजपा जानती है कि अगर राजस्थान में फिल्म पर्दे पर आ गई तो आने वाले उपचुनाव और विधानसभा चुनाव में बड़ा नुकसान होगा क्योंकि राजस्थान में 10 प्रतिशत वोटर राजपूत है।

रानी पद्मावती की कहानी

  • रानी पद्मावती को इतिहास में पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता है
  • रानी पद्मावती जितनी सुंदर थीं उतनी ही बड़ी वीरांगना थीं
  • रानी पद्मावती का जन्म सिंहल देश यानी श्रीलंका में हुआ था
  • पद्मावती का विवाह चित्तौड़ के राजा रतन सेन से हुआ था
  • तेरहवीं-चौदहवीं शताब्दी में चित्तौड़ की रानी थीं पद्मावती
  • पद्मावती की सुंदरता को सुनकर खिलजी ने किया चित्तौड़ पर हमला
  • अलाउद्दीन खिलजी के साथ युद्ध में हुई थी रतन सिंह की मौत
  • वीर सेनापति गोरा-बादल के साथ रानी पद्मावती ने भी लड़ा था युद्ध
  • राजा रतन सिंह की मौत के बाद पद्मावती ने जौहर किया था
  • खिलजी और पद्मावती के प्रेम-प्रसंग की बात निराधार- इतिहासकार
  • मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य में रानी पद्मावती का जिक्र
  • सोलहवीं शताब्दी में जायसी ने की थी 'पद्मावत' की रचना
  • 'पद्मावत' में है रानी पद्मावती और राजा रतन सेन की प्रेमकथा
  • हेमरतन की 'गोरा-बादल' किताब में भी रानी पद्मावती का जिक्र
  • ब्रिटिश इतिहासकार जेम्स टॉड की किताब में पद्मावती का उल्लेख
  • नेहरू की किताब 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' में भी पद्मावती का जिक्र

वहीं चुनाव के वक्त गुजरात में फिल्म का विरोध करने वाली कांग्रेस अब बदल गई है। भाजपा को घेरते हुए कहती है कि जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को तारीख दे दी है तो सरकार करणी सेना के सामने हाथ जोड़कर क्यों खड़ी है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा था कि एक बार जब सीबीएफसी प्रमाणपत्र दे देता है तो राज्य सरकार का यह उत्तरदायित्व होता है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को समान्य बनाये ताकि फिल्म के रिलीज में कोई बाधा उत्पन्न न हो। यह उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है।

25 जनवरी को फिल्म पर्दे पर आने वाली है लेकिन जैसे 700 साल पहले चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती किले में फंस गई थी वैसे ही राजस्थान की सियासत के किेले में फंस गई है संजय लीला भंसाली की पद्मावत।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement