Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

दुनिया का चक्कर लगाकर आज गोवा पहुंचीं नौसेना की 6 जांबाज महिलाएं, रक्षा मंत्री ने किया स्वागत

पिछले साल 10 सितंबर को नौका पणजी से ही यात्रा पर निकली थी। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि रक्षामंत्री और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा सोमवार को पणजी के पास ‘फ्लैग इन’ समारोह के लिए उपस्थित रहे...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: May 21, 2018 17:26 IST
team tarini with defence minister nirmala sitharaman- India TV Hindi
team tarini with defence minister nirmala sitharaman

पणजी: गोवा से समुद्री यात्रा पर निकलने के आठ महीने से अधिक समय बाद नौसेना की नौका आईएनएस तारिणी दुनिया का चक्कर लगाकर सोमवार को राज्य के तट पर पहुंच गई है। इस नौका के चालक दल की सभी सदस्य महिलाएं हैं। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पणजी के पास पहुंचने पर चालक दल का स्वागत किया।नाविका सागर परिक्रमा वाली इस खोज यात्रा का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी कर रही थीं। इस यात्रा में वर्तिका जोशी के अलावा क्रू स्टाफ में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, स्वाति पी. लेफ्टिनेंट एश्वर्या बोदापाति, एस. विजया देवी और पायल गुप्ता शामिल थीं।

गौरतलब है कि पिछले साल 10 सितंबर को नौका पणजी से ही यात्रा पर निकली थी। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि रक्षामंत्री और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा सोमवार को पणजी के पास ‘फ्लैग इन’ समारोह के लिए उपस्थित होंगे। नौका ने 21,600 समुद्री मील की यात्रा तय की है।

पांच देशों के समुद्र से गुजरी

ये यात्रा 6 चरण में पूरी हुई जिसमें टीम ने 5 देशों ऑस्ट्रेलिया के फ्रेमांटले, न्यूजीलैंड के लाइटिलटन, फॉल्कलैंड आइसलैंड्स के पोर्ट स्टेनले, दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन और मॉरीशस में रास्ते में विश्राम किया। इस दौरान टीम ने इक्वाटोर को दो बार पार किया, जबकि 4 महाद्वीपों और तीन समुद्रों को पार किया। साथ ही आईएनएसवी तरिणी दक्षिण में तीन ग्रेट केप्स- लीयूविन, होर्न और गुड होप से भी होकर गुजरी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement