Friday, April 19, 2024
Advertisement

श्रीनगर में इंटरनेट सेवाएं बहाल; अनंतनाग, पुलवामा में नहीं हटी रोक

श्रीनगर में आज मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी। हालांकि अनंतनाग और पुलवामा जिलों में इस पर लगी रोक अभी जारी रहेगी। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 23, 2018 15:40 IST
Jammu Kashmir- India TV Hindi
Jammu Kashmir

श्रीनगर: श्रीनगर में आज मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी। हालांकि अनंतनाग और पुलवामा जिलों में इस पर लगी रोक अभी जारी रहेगी। इससे पहले कल कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियात के तौर पर इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में स्थिति में सुधार को देखते हुए इन सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया गया।

अधिकारियों ने कल घाटी के श्रीनगर , अनंतनाग और पुलवामा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था। अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के बाद एहतियाती तौर पर इन सेवाओं को रोक दिया गया था। इस मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट जम्मू - कश्मीर से कथित तौर पर जुड़े चार आतंकी मारे गए। उनमें से एक आतंकी श्रीनगर का रहने वाला था। 

अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग और पुलवामा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अब भी निलंबित हैं और स्थिति के आकलन के बाद वहां सेवाएं बहाल किये जाने के बारे में फैसला किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement