Friday, April 19, 2024
Advertisement

ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनाने के प्रयास में एक व्यक्ति गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाडा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में आज एक ई मित्र कियोस्क के मालिक को अलकायदा के मारे गये मुखिया ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनाने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

Bhasha Bhasha
Updated on: May 15, 2017 18:09 IST
osama bin laden- India TV Hindi
osama bin laden

जयपुर: राजस्थान के भीलवाडा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में आज एक ई मित्र कियोस्क के मालिक को अलकायदा के मारे गये मुखिया ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनाने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया। (कुलभूषण जाधव को ICJ के फैसले से पहले फांसी देने की आशंका: भारत)

भीलवाडा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आधार कार्ड पंजीकरण केन्द्र चलाने वाले सद्दाम हुसैन मंसूरी (25) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कथित रूप से लादेन की धुंधली फोटो व अन्य विवरण के साथ अपने केन्द्र से आधार पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर दी थी। हालांकि यूनिक आईडेंटिफिकेशन आथोरिटी आफ इंडिया (यूआईडीएआई) के अधिकारियों ने आवेदन में गड़बड़ियां पाये जाने पर मामले को जांच के लिये भेजा था।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने यह शिकायत उनके पास भेजी थी। गत शुक्रवार की शाम को मांडल पुलिस थाने में आधार कार्ड बनाने वाले ई मित्र कियोस्क के मालिक सद्दाम हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

मांडल के सर्किल अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा और मामले में पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड मांगा जायेगा। आरोपी के खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement