Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

कानपुर रेल हादसा : वह 12 घंटे मौत से जंग लड़ती रही, आखिर जिंदगी की जंग हार गई कोमल

कानपुर: इंदौर पटना एक्‍सप्रेस रेल हादसे में दुर्घटना की शिकार हुई कोमल सिंह 12 घंटे तक मौत से लड़ने के बाद अंतत जिंदगी की जंग हार गई और दिल का दौरा पड़ने के चलते उसका

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: November 21, 2016 13:34 IST
kanpur train accident- India TV Hindi
kanpur train accident

कानपुर: इंदौर पटना एक्‍सप्रेस रेल हादसे में दुर्घटना की शिकार हुई कोमल सिंह 12 घंटे तक मौत से लड़ने के बाद अंतत जिंदगी की जंग हार गई और दिल का दौरा पड़ने के चलते उसका निधन हो गया। कानपुर में रेल हादसे के दौरान कोमल के शरीर का एक हिस्‍सा बुरी तरह से ट्रेन में फंसा हुआ था। उसने अपने घर के लोगों से मोबाइल पर बात करते हुए कहा भी था कि उसका पांव फंसा हुआ है और उसे बहुत डर लग रहा है। वह 12 घंटे तक राहत कार्य में लगे लोगों से बातचीत करती रही लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। एनडीआरएफ की टीम ने उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास भी किया लेकिन जैसे ही उसे बाहर निकाला गया उसे दिल का दौरा पड़ा वह जिंदगी की जंग हार गई।

कोमल मूलरूप से बक्‍सर की रहने वाली थी

25 साल की कोमल ने झांसी से अपने घर जाने के लिए इंदौर पटना एक्‍सप्रेस को पकड़ा था। वह भोपाल में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। वह एस बी 3 कोच की सीट नंबर 30 पर हादसे के बाद लगातार लोगों से बातचीत करती रही लेकिन उसके शरीर का एक हिस्‍सा कुछ ऐसे फंसा हुआ था कि वह चाहकर भी हिल डुल नहीं पा रही थी।

ट्रेन से बाहर निकलने के कुछ देर बाद हुई मौत
कोमल का आधा शरीर ट्रेन की बोगी में फंसा था, वह लोगों से बचाव की गुहार लगाती रही, जिंदगी की जंग 12 घंटे तक लड़ती रही लेकिन अंतत: सांसो ने साथ छोड़ दिया। मोबाइल फोन से व्‍हाटसऐप के माध्‍यम से परिवार और रिश्‍तेदारों को बताई थी। आखिरी सांस तक वह अपने आपको बचाने का प्रयास करती रही,इस दौरान वह कई बार बेहोश भी हुई, एनडीआरफ की टीम ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन 12 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद उसकी हिम्‍मत जबाब दे गई।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement