Thursday, March 28, 2024
Advertisement

J&K: आतंकियों के खिलाफ सरकार का मास्टरप्लान तैयार, जल्द तैनात होंगे NSG कमांडो

गौरतलब है कि भाजपा द्वारा पीडीपी नीत गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य में कल राज्यपाल शासन लागू हुआ है...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: June 21, 2018 21:03 IST
NSG commandos (Representational Pic)- India TV Hindi
NSG commandos (Representational Pic)

श्रीनगर: ‘ब्लैक कैट’ नाम से मशहूर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए जम्मू कश्मीर में जल्द ही तैनात किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि एनएसजी की एक टीम काफी समय से कश्मीर घाटी में मौजूद है और वह शहर के बाहरी क्षेत्र में कड़ा प्रशिक्षण ले रही है।

गौरतलब है कि भाजपा द्वारा पीडीपी नीत गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य में कल राज्यपाल शासन लागू हुआ है।

गृह मंत्रालय ने आतंकवाद रोधी अभियान में एनएसजी की तैनाती के लिए हाल में फैसला किया था और उनका अनुकूलन कार्यक्रम पूरा होने के बाद तुरंत उन्हें प्रयोग में लिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि टीमों की बागडोर आतंकवाद रोधी अभियानों की नोडल एजेंसी जम्मू कश्मीर पुलिस के हाथ में होगी।

कश्मीर में एनएसजी कमांडो की तैनाती का कदम ऐसे समय उठाया गया है जब मुठभेड़ की घटनाओं में बढोतरी हुई है और सुरक्षाबलों के कई जवान शहीद हुए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement