Saturday, April 20, 2024
Advertisement

साल भर चर्चा में रहे मोदी के ये मनमोहक जुमले

सरकार के एक साल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के कई जुमलों ने भी ट्विटर-फेसबुक पर ट्रेंड किया। कुछ जुमलों में यूथ में जोश फूंकने वाला अंदाज़ रहा तो कुछ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: May 23, 2015 14:33 IST
मोदी के मनमोहक जुमले...- India TV Hindi
मोदी के मनमोहक जुमले जिन्होंने खींचा सबका ध्यान

सरकार के एक साल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के कई जुमलों ने भी ट्विटर-फेसबुक पर ट्रेंड किया। कुछ जुमलों में यूथ में जोश फूंकने वाला अंदाज़ रहा तो कुछ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जड़ों को पानी देते दिखे। आइए पढ़ते हैं पिछले एक साल के दौरान मोदी के मनमोहक जुमले:

"मेरी सरकार बनते ही, देश में पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए। लोग कहते हैं ये तो मोदी का नसीब है, इसमें बुरा क्या है? सवा सौ करोड़ देशवासियों का हाथ जिसके सिर पर हो, उससे बड़ा नसीब वाला कोई नहीं होता है।"  -नरेंद्र मोदी (दिल्ली की रैली में)

“मैं आपसे वादा करता हूं। अगर आप 12 घंटे काम करेंगे तो मैं 13 घंटे काम करुंगा। अगर आप 14 घंटे काम करेंगे तो मैं 15 घंटे काम करुंगा। क्यों? क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक प्रधानसेवक हूं।”  -नरेंद्र मोदी (जनसंबोधन में)

“जनता की आवाज़ ईश्वर की आवाज़ होती है।”  -नरेंद्र मोदी (रैली के दौरान)

अगली स्लाइड में पढ़ें, मोदी के कुछ और आकर्षक जुमले

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement