Friday, March 29, 2024
Advertisement

ईमानदार लोग ईमानदार पार्टी और ईमानदार नेता को वोट दे रहे हैं: नायडू

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ''ईमानदार लोग ईमानदार पार्टी और ईमानदार नेता को वोट दे रहे हैं।''

Bhasha Bhasha
Published on: November 29, 2016 23:44 IST
Venkaiah Naidu- India TV Hindi
Image Source : PTI Venkaiah Naidu

नयी दिल्ली: गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ''ईमानदार लोग ईमानदार पार्टी और ईमानदार नेता को वोट दे रहे हैं।''

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

 
उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत की लहर जारी है और कहा कि दिन में सपने देख रहे विरोधियों को देश का मिजाज समझना चाहिए। केंद्रीय शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, भाजपा ने गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार जीत हासिल की। मुख्यमंत्री श्री विजय भाई रूपानी, उपमुख्यमंत्री श्री नितिन भाई पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू भाई वघानी को बधाई। 

नायडू ने कहा कि भाजपा ने नगरपालिका चुनाव में वापी की 44 में से 41, कनकपुर-कनसाड की 28 में से 27 और गोंडल तालुक पंचायत की 22 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की। उन्होंने कहा, भाजपा की जीत की लहर जारी है। भाजपा को मध्य प्रदेश, असम में लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनावों में जीत मिली। पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा में पार्टी ने सराहनीय प्रदर्शन किया। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, कल महाराष्ट्र की बारी थी जहां भाजपा ने अपने बूते पर 55 स्थानीय निकायों के चुनाव में जीत हासिल की और नयी जगहों में रास्ता बनाया, लाभ हासिल किया। आज गुजरात की बारी थी। उन्होंने कहा, ईमानदार लोग ईमानदार पार्टी और ईमानदार नेता को वोट दे रहे हैं। उम्मीद है कि दिन में सपने देख रहे हमारे विरोधी देश का मिजाज समझेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement