Friday, March 29, 2024
Advertisement

बिहार के सिवान में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

सभी मृतक गोपालगंज जिले के हंसनाचक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो श्रीनगर प्रखंड की एक मजार से लौट रहे थे...

IANS Reported by: IANS
Published on: February 02, 2018 11:05 IST
siwan- India TV Hindi
siwan

सीवान: बिहार के सिवान जिले में सीवान कचहरी स्टेशन के पास शुक्रवार तड़के एक यात्री रेलगाड़ी की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सिवान-थावे रेलखंड के सिवान कचहरी रेलवे स्टेशन के पास गोपालगंज के हंसनाचक गांव के कुछ लोग नदी पर बने पुल से नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान 55075 सीवान-गोरखपुर यात्री ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में सभी लोग आ गए।

सिवान के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि सभी मृतक गोपालगंज जिले के हंसनाचक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो श्रीनगर प्रखंड की एक मजार से लौट रहे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement