Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

सचिन-रेखा के राज्यसभा में गैर हाजिर रहने पर सवाल, नरेश अग्रवाल ने कहा, 'इस्तीफा क्यों नहीं दे देते'

नरेश अग्रवाल ने कहा कि इस सदन की गरिमा का सचिन और रेखा को ख्याल रखना चाहिए। इस तरह सदन में लगातार गैर मौजूदगी यह दर्शाती है कि यो लोग सदन के प्रति गंभीर नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 30, 2017 16:47 IST
Rajya sabha- India TV Hindi
Rajya sabha

नई दिल्ली: राज्यसभा में कुछ सदस्यों की लगातार गैरहाजिरी का मुद्दा आज समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने सदन में उठाया। खासतौर से क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा की सदन में गैर हाजिरी का उन्होंने जिक्र किया। 

देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

नरेश अग्रवाल ने कहा कि इस सदन की गरिमा का सचिन और रेखा को ख्याल रखना चाहिए। इस तरह सदन में लगातार गैर मौजूदगी यह दर्शाती है कि यो लोग सदन के प्रति गंभीर नहीं है। समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर सचिन और रेखा को सदन के कामों में रुचि नहीं हैं तो सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। सदन में मौजूद कुछ सदस्यों ने नरेश अग्रवाल की बात का समर्थन किया। 

ये भी पढ़ें:-

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement