Friday, March 29, 2024
Advertisement

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 53 ट्रेनें लेट, 14 कैंसिल

उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को घने कोहरे की वजह से कम से कम 53 ट्रेनों के लेट होने तथा 14 ट्रेनों के कैंसिल होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

IANS IANS
Published on: January 10, 2017 23:00 IST
Train fog- India TV Hindi
Image Source : PTI Train fog

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को घने कोहरे की वजह से कम से कम 53 ट्रेनों के लेट होने तथा 14 ट्रेनों के कैंसिल होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि नौ रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

कैंसिल की गई रेलगाड़ियों में नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस, जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर सरयूयमुना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और अमृतसर कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा कि बुधवार को भी कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है, जिनमें अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल केरल एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस तथा नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस शामिल हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement