Thursday, March 28, 2024
Advertisement

छोटा राजन ने दाऊद पर लगाया फंसाने का आरोप, डे की हत्या के आरोपों से किया इनकार

राजन पर वर्ष 2011 में मारे गये वरिष्ठ अपराध पत्रकार की हत्या का आरोप है और फिलहाल वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 30, 2018 9:03 IST
Chhota-Rajan-denies-killing-scribe-J-Dey-blames-Dawood-for-false-cases- India TV Hindi
छोटा राजन ने दाऊद पर लगाया फंसाने का आरोप, डे की हत्या के आरोपों से किया इनकार

मुंबई: गैंगस्टर छोटा राजन जिसे विदेश से प्रत्यर्पित यहां लाया गया है, ने सोमवार को मकोका न्यायालय को बताया कि उसने पत्रकार जेडे की हत्या नहीं कराई और इन सब झूठे मामलों में उसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम फंसा रहा है। राजन ने कहा कि दाऊद के साथ अनेक पुलिस अधिकारी और राजनेता शामिल हैं, जो उसे अलग-अलग मामलों में फंसा रहे हैं। पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्या मामले की सुनवाई कर रही विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत ने आज दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत राजन का बयान दर्ज किया।

इस धारा के तहत आरोपी व्यक्तिगत रूप से अपने खिलाफ लगाये गये उन आरोपों की स्थितियों को अदालत के समक्ष बयां कर सकता है। राजन पर वर्ष 2011 में मारे गये वरिष्ठ अपराध पत्रकार की हत्या का आरोप है और फिलहाल वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। वीडियो लिंक के जरिये उसने अदालत को बताया कि वह जब तक दाऊद गैंग (1993 तक) का हिस्सा था तो उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था। उसने कहा, ‘‘बाद में पुलिस, नेताओं और दाऊद ने मिलकर मुझे झूठे मामलों में फंसवाया।’’

आरोपी ने इस बात का खंडन किया कि उसने डे की हत्या करवाई क्योंकि पत्रकार अपने लेखों के जरिये उसकी मानहानि कर रहा था। राजन ने मराठी में कहा, ‘‘यह कहना गलत है कि मैंने डे की हत्या की।’’ जब विशेष न्यायाधीश एस एस अदकर ने उससे पूछा कि क्यों गवाह उसके खिलाफ गवाही दे रहे हैं तो राजन ने कहा कि वे पुलिस के इशारे पर कर रहे हैं।

राजन ने कहा, ‘‘ मुझे फंसाया गया है। मेरे खिलाफ कई मामले हैं, मैं नहीं जानता कि कौन सा मामला क्या है।’’ राजन ने कहा कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद उसने दाऊद इब्राहिम गिरोह से नाता तोड़ लिया और बाद में उसने भारतीय खुफिया एजेंसियों को कुछ सूचना दी, जिसका दाऊद को पता चल गया।

उसने कहा कि उसके बाद हर मामले में पुलिस ने उसे नामजद किया और फर्जी मुठभेड़ के मामलों में उसे फंसाया, जिसकी उसे जानकारी भी नहीं है। जे डे हत्याकांड मामले में अंतिम दलीलें 31 जनवरी से शुरू होंगी। अदालत ने आज जितने भी सवाल पूछे उसपर राजन ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement