Friday, April 26, 2024
Advertisement

त्रिपुरा में दो पत्रकारों की हत्या के मामले की जांच करेगी सीबीआई

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब का कहना है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) त्रिपुरा में दो पत्रकारों की हत्या के मामले की जांच करने को राजी हो गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 23, 2018 14:54 IST
CBI,probe,  killings, 2 journalists , Tripura- India TV Hindi
CBI to probe killings of 2 journalists in Tripura

अगरतला: मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब का कहना है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) त्रिपुरा में दो पत्रकारों की हत्या के मामले की जांच करने को राजी हो गया है। दोनों मामले पिछले साल के हैं। स्थानीय टेलीविजन के लिए काम करने वाले शांतनु भौमिक की पिछले साल 21 सितंबर को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह पश्चिमी त्रिपुरा जिले के मंडवई इलाके में सड़क नाकाबंदी आंदोलन की रिपोर्टिंग करने गए थे। 

क्षेत्रीय भाषा के अपराधिक मामलों के पत्रकार सुदीप दत्ता की हत्या इसी जिले में पिछले साल 20 नवंबर को आर के नगर स्थित ‘ त्रिपुरा स्टेट राइफल्स ’ (टीएसआर) 2 बटालियन के मुख्यालय में कर दी गई थी। त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिरिक्त जिला तथा सत्र न्यायालय ने सुदीप दत्ता मामले की जांच रोक दी थी। 

राज्य पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हत्या की जांच कर आरोपपत्र दायर किया था। इसने ही शांतनु भौमिक मामले की भी जांच की लेकिन अब तक आरोपपत्र दायर नहीं किया है। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि सीबीआई मामलों की जांच करने को तैयार हो गई है। देब ने कल रात पत्रकारों से कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने मामलों की जांच के लिए केंद्र को दो अलग - अलग प्रस्ताव भेजे थे ताकि प्रभावित परिवारों को इंसाफ मिल पाए। 

उन्होंने कहा, ‘‘आज , हम राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि सीबीआई दोनों मामलों की जांच करेगी। इसके साथ ही भाजपा - आईपीएफटी सरकार ने घोषणापत्र में किए अपने एक और वादे को भी पूरा कर दिया।’’ देब ने कहा कि सीबीआई अधिकारी मामलों की जांच कर दोनों परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे। सरकार ने सकारात्मक कदम उठाया है ताकि त्रिपुरा में सरकार स्वतंत्रता से काम कर सके।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement