Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

कोहरे के कारण 26 रेलगाड़ियां देरी से चल रहीं, 11 रद्द

उत्तरी भारत में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण 26 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और 11 को रद्द कर दिया गया है।

IANS IANS
Published on: January 11, 2017 11:15 IST
26 trains delayed due to dense fog in delhi ncr- India TV Hindi
26 trains delayed due to dense fog in delhi ncr

नई दिल्ली: उत्तरी भारत में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण 26 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और 11 को रद्द कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, सात रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है।

रद्द की गई रेलगाड़ियों में अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल केरल एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली ए.पी. एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस शामिल हैं।

इनके अलावा दिल्ली सराय रोहिल्ला-चेन्नई सेंट्रल जी.टी. एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद डेक्कन दक्षिण एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणासी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-सियालदाह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब और कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी को भी रद्द कर दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement