Friday, April 19, 2024
Advertisement

ये हैं हॉलीवुड की 5 सबसे डरावनी HORROR फिल्में, कमजोर दिल वाले न देखें अकेले!

आइए, आज हम आपको बता रहे हैं हॉलीवुड की कुछ ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में, जिन्हें कमजोर दिल वाले अकेले न ही देखें तो ठीक रहेगा...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 03, 2017 16:43 IST
Blood and Black Lace poster- India TV Hindi
Blood and Black Lace poster

न्यूयॉर्क: मूवीज के जॉनर को लेकर अक्सर हमारी पसंद अलग-अलग होती है। किसी को रोमांटिक फिल्में ज्यादा पसंद आती हैं तो कोई कॉमेडी फिल्में देखना ज्यादा पसंद करता है। किसी को वॉर फिल्मों में दिलचस्पी होती है तो कोई साइंस फिक्शन पर जान छिड़कता है। लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जिसे हॉरर फिल्में देखने में खासा मजा आता है। हॉरर फिल्मों के तमाम ऐसे किस्से हैं कि अलां फिल्म को देखते हुए किसी को हार्ट अटैक आ गया तो फलां फिल्म को देखकर कोई सदमे में चला गया। लेकिन फिर भी कई मजबूत दिल वाले ऐसे होते हैं, जो किसी भी प्रकार की हॉरर फिल्म को एंजॉय करते हैं। आइए, आज हम आपको बता रहे हैं हॉलीवुड की कुछ ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में, जिन्हें कमजोर दिल वाले अकेले न ही देखें तो ठीक रहेगा...

1: इस लिस्ट में जो पहला नाम है वह है 'द टेक्सस चेनसॉ मसैकर' का। ‘THE TEXAS CHAINSAW MASSACRE’ 1974 में रिलीज हुई थी और कहा जाता है कि यह उस समय की सबसे डरावनी फिल्म थी। यह फिल्म वियतनाम की लड़ाई के दौरान कुछ युवा हिप्पियों की कहानी दिखाती है। इस फिल्म को टोब हूपर ने डायरेक्ट किया था।

यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर:

2: इस लिस्ट में दूसरी फिल्म है 1978 में आई 'हैलोवीन'। इस फिल्म को जॉन कारपेंटर ने निर्देशित किया था और यह हॉलीवुड के इतिहास की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक मानी जाती है। ‘HALLOWEEN’ एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसने अपनी ही बहन की हत्या कर दी थी।‘
यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर:

3: 1960 में आई फिल्म 'साइको' हॉरर फिल्मों की दुनिया में एक मास्टरपीस मानी जाती है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक अल्फ्रेड हिचकॉक ने डायरेक्ट किया थ। ‘PSYCHO’ की कहानी एक ऐसे मर्डरर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक होटल में रुकने वाले लोगों की हत्या कर देता है।
यहां पर देखें पूरी फिल्म:

4: 1999 में डायरेक्टर तकाशी माइक की फिल्म 'ऑडिशन' ने भी खासी चर्चा बटोरी थी। यह फिल्म एक ऐसे विधुर की कहानी है, जो अपनी अगली शादी के लिए लड़कियों का ऑडिशन लेता है। इस ‘AUDITION’ में क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म ही देखनी पड़ेगी।
यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर:

5: 1964 में एक फिल्म आई थी 'ब्लड ऐंड ब्लैक लेस'। इस फिल्म ने रिलीज होते ही सबसे खतरनाक हॉरर फिल्मों में से एक होने का तमगा हासिल कर लिया था। आपको बता दें कि यह एक ऐसे किलर की कहानी है, जिसे मॉडल्स से कुछ ज्यादा ही प्यार है। ‘BLOOD AND BLACK LACE’ देखें और खुद ही फैसला करें कि यह खतरनाक फिल्म है या नहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement