Friday, March 29, 2024
Advertisement

लखनऊ में तेजाब पीड़िताओं से मिले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त

 संजय दत्त बुधवार को लखनऊ में शेरोस हैंगऑउट कैफे पहुंचे। यहां उन्होंने तेजाब पीड़िताओं से मुलाकात की।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: June 13, 2018 23:00 IST
संजय दत्त- India TV Hindi
Image Source : PTI संजय दत्त

लखनऊ: शेरोस की टीम से ट्विटर पर आमंत्रण मिलने के बाद संजय दत्त बुधवार को लखनऊ में शेरोस हैंगऑउट कैफे पहुंचे। निमंत्रण से अभिभूत संजय ने कैफे चलाने वाले तेजाब हमलों में बचे बहादुर लोगों के साथ समय बिताया। तेजाब पीड़ितों से मिलकर भावुक हुए संजय दत्त ने कहा, "वे जीवन के असली नायक हैं और ये बहादुर महिलाएं हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं।

उन्होंने सबसे मुश्किल परिस्थितियों में लड़ने और जिंदा रहने के लिए अविश्वसनीय ताकत दिखाई है। ऐसी सुंदर आत्माओं का प्यार और समर्थन प्राप्त करना वास्तव में एक सम्मान है।" संजय दत्त यहां तेलुगू की शानदार फिल्म 'प्रस्थानम' के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार प्ले कर रहे हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement