Thursday, April 18, 2024
Advertisement

सैफ के खुले खत का कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब, पढ़िए क्या है पूरा विवाद?

आईफा समारोह में करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान ने नैपोटिज्म रॉक्स और भाईभतीजाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 23, 2017 10:30 IST
kangana open letter to saif ali khan on nepotism- India TV Hindi
kangana open letter to saif ali khan on nepotism

मुंबई: आईफा समारोह में करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन ने कंगना पर भाईभतीजावाद को लेकर तंज कसा था। बाद में वरुण और सैफ ने माफी मांग ली। लेकिन सैफ ने एक ओपन लेटर लिख दिया जिससे एख नए सिरे से बहस छिड़ गई। कंगना ने इस मामले में पहले कुछ नहीं बोला था अब कंगना ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अगर परिवार के जीन ही सब कुछ तय करते तो वो किसान होती।

आपको बता दें, पिछले हफ्ते न्यूयार्क में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार आईफा समारोह में तीनों ने नैपोटिज्म रॉक्स और भाईभतीजाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए थे और जौहर ने कंगना को लेकर कहा था कि कंगना कुछ ना हो बोले तो अच्छा है। वह बहुत बोलती है।

वरुण धवन को मांगनी पड़ी कंगना से माफी

गौरतलब है कि जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कंगना ने उन्हें बॉलीवुड में भाईभतीजाबाद का झांडाबरदार कहा था।

जहां आईफा के बाद शुरू हुए विवाद और सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आने के बाद जौहर और वरूण ने माफी मांग ली, सैफ ने एक खुला खत लिखकर कहा कि उन्होंने अभिनेत्री से माफी मांग ली है।

सैफ ने कंगना से मांगी माफी

कंगना ने उनके खत का जवाब उसी तरह एक खुले खत में देते हुए कहा कि भाईभतीजावाद को लेकर विवाद एवं विचारों का आदान प्रदान उोजित करने वाला है लेकिन स्वस्थ है।

उन्होंने रंगून फिल्म के अपने सहकलाकार के खत के एक हिस्से, जहां सैफ ने भाईभतीजावाद को जांचे परखे जीन फिल्मी हस्तियों के बच्चों: में निवेश बताया था, को उद्धृत करते हुए कहा, मैंने अपनी जिंदगी का एक अच्छा खासा हिस्सा जेनेटिक्स के अध्ययन में बिताया है। लेकिन मुझो समझा नहीं आता कि आप आनुवांशिक रूप से संवर्धति रेस के घोड़ों से कलाकारों की तुलना कैसे कर सकते हैं।

अभिनेत्री ने कहा, क्या आप यह कहना चाहते हैं कि कलाकारों का कौशल, कड़ी मेहनत, अनुभव, एकाग्रता की अवधि, उत्साह, तत्परता, अनुशासन और प्रेम, परिवार के जीन से विरासत में मिल सकते हैं अगर आपका यह तर्क सही है तो मैं तो अपने घर पर एक किसान के रूप में काम कर रही होती।

उन्होंने साथ ही लिखा, सैफ आपने अपने खत में लिखा है कि मैंने कंगना से माफी मांग ली है और मैं किसी और को स्पष्टीकरण देने के लिए जवाबदेह नहीं हूं और यह मुद्दा यही खत्म होता है। लेकिन यह केवल मुझासे जुड़ा मुद्दा नहीं है। भाईभतीजावाद एक चलन है जहां लोग बौद्धिक प्रवृाियों की बजाए मानवीय भावनाओं के आधार पर काम करते हैं।

कंगना ने कहा, भाई भतीजावाद कई स्तरों पर निष्पक्षता तथा तर्क के परीक्षण में नाकाम होता है।

जब करण जौहर ने लगाए थे कंगना पर आरोप

(इनपुट- भाषा)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement