Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

'मणिकर्णिका' विवाद पर बोलीं कंगना रनौत, दिया ये बयान

कंगना रनौत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्मकार संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के बाद अब इस फिल्म के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ आरोप लगाया गया है। हालांकि अब कंगना ने...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: February 09, 2018 20:00 IST
Manikarnika- India TV Hindi
Manikarnika

जयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्मकार संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के बाद अब इस फिल्म के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ आरोप लगाया गया है। हालांकि अब कंगना ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि फिल्म 'मणिकर्णिका' से कोई विवाद जुड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि इन विवादों की साधारण वजह यह है कि कुछ लोग इसका सहारा लेकर लोकप्रिय होना चाहते हैं।

उन्होंने जोधपुर में कहा, "फिल्म 'मणिकर्णिका' से कोई विवाद जुड़ा नहीं है। ऐसी महिला के लिए विवाद खड़ा करना कितनी बुरी बात है, जिसने देश के लिए अकेले ब्रिटिश शासकों से लड़ाई लड़ी।" 'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी की भूमिका निभा रहीं कंगना जब शूटिंग के लिए बीकानेर जा रही थीं, तो जोधपुर हवाईअड्डे पर भीड़ जुट गई। कंगना ने पहली बार अपनी भूमिका के बारे में संवाददाताओं से कहा कि रानी 'भारत की बेटी' थीं, जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने कहा, "यह फिल्म निश्चित रूप से लोगों के बीच गर्व की भावना पैदा करेगी।" अभिनेत्री ने कहा, "फिल्म में कोई प्रेम-प्रसंग नहीं है।" उन्होंने बताया, "फिल्म सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के पटकथा लेखक ने लिखी है।" कंगना ने कहा, "लेखक इस किरदार से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ही मणिकर्णिका रख दिया।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement