Friday, April 19, 2024
Advertisement

इस इंटरनेशनल फिल्म में हुमा कुरैशी ने डाल दी जान

हुमा कुरैशी इन दिनों गुरिंदर चढ्ढा की फिल्म ‘वायसरायज हाउस’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म से वह अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में कदम रख रही है। हुमा को इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक कहा जाता है जो किसी भी किरदार को...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: March 20, 2017 19:24 IST
huma qureshi- India TV Hindi
huma qureshi

मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी इन दिनों गुरिंदर चढ्ढा की फिल्म ‘वायसरायज हाउस’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म से वह अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में कदम रख रही है। हुमा को इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक कहा जाता है जो किसी भी किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारने में माहिर हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर हुमा का कहना है कि भारत और पाकिस्तान विभाजन पर बनी इस फिल्म में उन्होंने अपनी जान और आत्मा दोनों डाल दी है।

ब्रिटिश-भारतीय गुरिंदर चढ्ढा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वायसरायज हाउस’ 1947 के विभाजन की त्रासदी और इसकी वजह से जनमानस पर पड़ने वाले प्रभाव की कहानी को बयां करती है। अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के बारे में हुमा का कहना है कि “यह बहुत ही खास फिल्म है, जिसमें मैंने काफी मेहनत की है....मैंने इसमें अपनी जान और आत्मा डाल दी है।“

इस फिल्म में हग बोनविले, गिलियन एंडरसन, हुमा और मनीष दयाल ने काम किया है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की अभिनेत्री ने इसमें एक मुस्लिम लड़की आलिया की भूमिका को निभाया है जिसको एक हिंदू लड़के जीत (मनीष) से प्यार हो जाता है। उनका कहना है कि इसकी कहानी विभाजन के बारे में है जिसमें एक प्रेम कहानी को दिखाया गया है। यह कहानी तब की है जब अंतिम वायसराय भारत आए थे।

हुमा का कहना है कि इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया जाएगा जिससे यह फिल्म भारत में रिलीज होने के साथ ही बहुत बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच जाएगी। यह फिल्म अभी ब्रिटेन में चल रही है जिसको भारत में इस साल अगस्त में रिलीज किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement