Friday, March 29, 2024
Advertisement

फिल्म के लिए टीचर बनने जा रहे ऋतिक रौशन ने ली छात्रों की सुध, एग्जाम के लिए दी शुभकामनाएं

आनंद कुमार पर आधारित बायोपिक में ऋतिक आनंद गणित के शिक्षक हैं, जो प्रतिवर्ष 30 आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं।

Jyoti Jaiswal Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: March 06, 2018 14:57 IST
ऋतिक रौशन- India TV Hindi
Image Source : PTI ऋतिक रौशन

मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोमवार को सीबीएसई की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। ऋतिक ने ट्वीट किया, "आज सीबीएसई परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं। यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि बोर्ड ने इस साल छात्र-छात्राओं को लैपटॉप का प्रयोग करने की अनुमति दी है।"

'सुपर 30' की शूटिंग शुरू कर रहे अभिनेता ने सभी विद्यार्थियों को शांत रहने के लिए कहा है। आनंद कुमार पर आधारित बायोपिक में ऋतिक आनंद गणित के शिक्षक हैं, जो प्रतिवर्ष 30 आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं।

उन्होंने कहा, "शिक्षक की भूमिका निभा रहा हूं। भूल नहीं सकता कि एक छात्र के रूप में कैसे घबरा गया था। शांत रहो और नींद का बलिदान मत करो!" रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा समर्थित और विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement