
मुंबई: बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी अदाकारा तापसी पन्नू ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास बना ली है। इन दिनों वह फिल्मकार अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' की तैयारियां में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में अनुराग और तापसी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। उनके साथ काम करने को लेकर तापसी का कहना है कि उनकी फिल्म 'मनमर्जियां' के निर्देशक अनुराग इस तरह की ऊर्जा लाते है, जिससे सेट पर अच्छा माहौल बनता है और सबसे बेहतर अभिनय निकलकर सामने आता है।
बता दें कि तापसी ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और मंगलवार को उन्होंने अनुराग के साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तापसी ने ट्वीट किया, "कुछ ऐसे निर्देशक हैं, जो आपका मार्गदर्शन करते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जो ऐसी ऊर्जा से भरपूर होते है, जिससे आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मजबूर हो जाते हैं। यह दूसरे वाले शख्स हैं मिस्टर अनुराग कश्यप।"
Thr r some directors who guide u through n some who exhuberate such energy that u jst can’t help but b ur best, giv ur best n the best happens.U r the latter mister @anuragkashyap72 u r the wind beneath Rumi’s wings.Get well soon क्यूँकि अभी तो मुझसे ओर बोहुत लड़ाईयाँ लड़नी हैं pic.twitter.com/eT44Vj5nYV
— taapsee pannu (@taapsee) April 17, 2018
गौरतलब है कि 'मनमर्जियां' में तापसी के अलावा अभिनेता विकी कौशल और अभिषेक बच्चन भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा तापसी को आगामी फिल्म ‘मुल्क’ में भी देखा जाने वाला है।