Thursday, April 25, 2024
Advertisement

...तो इस कारण फिल्मों में काम करते हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों में कई तरह के चुनौतिपूर्ण किरदारों को पर्दे पर उतार चुके हैं। फिल्मों में तो उन्होंने खूब नाम कमाया ही है साथ ही छोटे पर्दे पर कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से टेलीविजन जगत में एक...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: December 01, 2016 20:10 IST
amitabh- India TV Hindi
amitabh

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों में कई तरह के चुनौतिपूर्ण किरदारों को पर्दे पर उतार चुके हैं। फिल्मों में तो उन्होंने खूब नाम कमाया ही है साथ ही छोटे पर्दे पर कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से टेलीविजन जगत में एक नई क्रांति लाने वाले हिंदी फिल्म जगत के 'एंग्री यंग मैन' मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह परिवर्तन के लिए काम नहीं करते।

इसे भी पढ़े:- ससुराल पहुंचने से पहले ही युवरज की भाभी ने हेजल को दी चेतावनी

अमिताभ अपनी 'शोले', 'जंजीर', 'अभिमान', 'दीवार', 'शहंशाह', 'पा' और 'पीकू' जैसी शानदार फिल्मों के दम पर पिछले 5 दशकों से सिनेमा जगत पर राज कर रहे हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बिग बी को उनके आकर्षक लंबी कद-काठी, गहरी आवाज के लिए जाना जाता है और उन्होंने 'एस्ट्रा फोर्स' में एस्ट्रा नामक किरदार के लिए अपनी आवाज दी है, जो एक पौराणिक नायक है।

इसे एक नया क्रांतिकारी कदम माने जाने के बारे में दिए एक बयान में अमिताभ ने कहा, "हमने कभी किसी भी क्रांति के लिए काम नहीं किया। हम काम करते हैं, क्योंकि इसमें आनंद आता है और आशा है कि लोगों को यह पसंद आएगा।" अमिताभ का मानना है कि जब भी कुछ नया किया जाता है, तो इसमें कोई न कोई शंका रहती है।

अभिनेता ने कहा, "ग्राफिक इंडिया मेरे साथ किसी एक किरदार के लिए काम करना चाहता था। सुपरहीरो के हावभाव मेरी छवि से मेल खाते थे और इसलिए इसे मेरे हावभाव और आवाज दी गई।" 'एस्ट्रा फोर्स' ग्राफिक इंडिया और डिज्नी चैनल की एनिमेशन सीरीज है, जिसमें आठ साल की उम्र के भाई-बहन नील और तारा की रोमांच से भरी कहानियों को दर्शाया जाएगा। ये दोनों अनजाने में एक लंबे समय बाद एस्ट्रा को जगा देते हैं।

बिग बी ने कहा कि इस सीरीज में बच्चे और एस्ट्रा कई एलियनों से मिलते हैं और दिन के अंत में बुरी शक्तियों से जीतने के संदर्भ में एक संदेश देता है। भारतीय समाज में समाई हुई बुराइयों के बारे में अमिताभ ने कहा कि यहां गरीबी जैसी कई समस्याएं हैं। इससे बाहर निकलने की जरूरत है। राष्ट्र को स्वच्छ रखने की जरूरत है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement