Friday, April 19, 2024
Advertisement

‘Raid’ को लेकर बोले अजय देवगन, मुझे नहीं पता किस धारणा पर बनी फिल्म

अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रेड’ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है। बता दें कि अजय फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक का लंबा वक्त बिता चुके हैं।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 07, 2018 15:37 IST
ajay devgn- India TV Hindi
ajay devgn

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रेड’ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है। बता दें कि अजय फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक का लंबा वक्त बिता चुके हैं। अजय का कहना है कि यहां प्रासंगिक बने रहने के लिए निरंतर संघर्ष करना पड़ता है। अक्षय ने 'रेड' के ट्रेलर लांच पर कहा, "उद्योग में प्रासंगिक बने रहना मुश्किल है।“

उन्होंने कहा, “आप चीजों को आसानी से नहीं ले सकते, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और यदि आप कुछ हासिल करते हैं, तो इसका यह मतलब नहीं है कि यह आपके साथ हमेशा के लिए है। आपको संघर्ष करते रहना पड़ता है।" अजय इससे पहले 'सिंघम' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों में नजर आए थे।

'रेड' के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे उस बेंचमार्क या धारणा के बारे में पता नहीं है जिस पर फिल्म बनाई गई है, लेकिन फिल्म के साथ असली संघर्ष यह था कि फिल्म का किरदार हीरोइक है, लेकिन यह वास्तविक भी है। हमने पंचलाइंस को भी वास्तविक रखने की कोशिश की। ऐसा नहीं लगता है कि आप फिल्म देख रहे हैं।" इलियाना डीक्रूज अभिनीत फिल्म 1980 की पृष्ठभूमि पर निर्मित है। यह एक आयकर अधिकारी की कहानी है। 'रेड' दुनियाभर में 16 मार्च को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement