Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कुमारस्वामी का भाजपा पर जेडीएस विधायकों को 100 करोड़ रुपये की पेशकश का आरोप

कुमारस्वामी ने भाजपा पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्र सरकार की मशीनरी का उपयोग करने का आरोप लगाया और उन्होंने किसी भी भाजपा नेता से मुलाकात से इनकार कर दिया। हालांकि, कुमारस्वामी ने यह स्वीकार किया कि भाजपा और कांग्रेस के कई नव निर्वाचित विधायक सरकार गठन को लेकर उनके संपर्क में हैं।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 16, 2018 14:45 IST
HD Kumaraswamy accuses BJP of offering Rs 100 crore to JD-S MLAs- India TV Hindi
Image Source : PTI कुमारस्वामी का भाजपा पर जेडीएस विधायकों को 100 करोड़ रुपये की पेशकश का आरोप

बेंगलुरू: जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 'बेकरार' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जेडीएस के नव निर्वाचित विधायकों को 100 करोड़ रुपये और कैबिनेट पद देने की पेशकश करने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया, "हमारे विधायकों को समर्थन के बदले भाजपा द्वारा 100 करोड़ रुपये और मंत्रिमंडल में पद देने की पेशकश की गई है।" जेडीएस नेता ने भाजपा की तरफ से पेशकश करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने को बेताब है और वह जेडीएस को कांग्रेस के समर्थन से सरकार नहीं बनाने देना चाहती। उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा का हमारे विधायकों से संपर्क करने का प्रयास उल्टा साबित होगा क्योंकि भाजपा में भी लोग हैं जो जेडीएस को समर्थन देने के लिए भाजपा छोड़ना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस के पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत है। उन्होंने कहा, "हम बुधवार की शाम को राज्यपाल से फिर से मिलेंगे और उनसे हमें सरकार बनाने के लिए अवसर देने का आग्रह करेंगे क्योंकि हमारे पास विधायकों का बहुमत है।"

कुमारस्वामी ने भाजपा पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्र सरकार की मशीनरी का उपयोग करने का आरोप लगाया और उन्होंने किसी भी भाजपा नेता से मुलाकात से इनकार कर दिया। हालांकि, कुमारस्वामी ने यह स्वीकार किया कि भाजपा और कांग्रेस के कई नव निर्वाचित विधायक सरकार गठन को लेकर उनके संपर्क में हैं।

कर्नाटक में बीते शनिवार को हुए विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी है। भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े को हासिल नहीं कर सकी। कांग्रेस व जेडीएस क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर की पार्टियां बनी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement