Friday, April 26, 2024
Advertisement

बुलंद हैं मोदी के सितारे, दिक्कतों के बावजूद आएंगे अच्छे दिन

नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली: नरेंद्र मोदी का जन्म तुला लग्न तथा अनुराधा नक्षत्र के द्वितीय चरण अर्थात् वृश्चिक राशि में हुआ है। इनकी कुंडली में गजकेसरी, शंख, नीचभंग, अमलकीर्ति, केंद्र-त्रिकोण तथा विपरीत राजयोग जैसे शुभ

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: May 27, 2015 18:40 IST
सरकार पर ढैय्या-मोदी...- India TV Hindi
सरकार पर ढैय्या-मोदी पर साढ़ेसाती, आने वाले साल का जानिए हाल?

नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली: नरेंद्र मोदी का जन्म तुला लग्न तथा अनुराधा नक्षत्र के द्वितीय चरण अर्थात् वृश्चिक राशि में हुआ है। इनकी कुंडली में गजकेसरी, शंख, नीचभंग, अमलकीर्ति, केंद्र-त्रिकोण तथा विपरीत राजयोग जैसे शुभ ज्योतिषीय योग विद्यमान हैं। साथ ही पीएम मोदी की कुंडली में ग्रहण, वचन भोर भीति, अरिष्ट, मतिभ्रम, पितृ दोष जैसे अशुभ योग भी हैं। नीचे फोटो में है नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली का चार्ट:

वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी की चंद्र महादशा लगी है, जो 19 फरवरी 2012 से 19 फरवरी 2022 तक रहेगी। साथ में शनि की साढ़ेसाती भी इनकी कुंडली में चल रही है, जो 24 जनवरी 2020 तक रहेगी।

एनडीए सरकार की जन्म कुंडली: नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मौजूदा सरकार ने 26 मई, 2014 को शाम 6 बजकर 12 मिनट पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ली थी। शपथ ग्रहण के समय तुला लग्न भरणी नक्षत्र प्रथम चरण अर्थात् मेष राशि में मोदी सरकार का जन्म हुआ। नीचे है मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा एनडीए सरकार का कुंडली चार्ट:

मोदी सरकार की कुंडली में केंद्र त्रिकोण, शशक, शंख, कर्मसिद्धि, पराक्रम, महाभाग्य, शत्रुहंता, राजयोग जैसे शुभ ज्योतिषीय योग बने हैं। साथ ही ग्रहण, पुनर्फू, पाश (बंधन), विष, मतिभ्रम, अखिट जैसे अशुभ ज्योतिषीय योग भी मोदी सरकार की कुंडली में मौजूद हैं। 

अगली स्लाइड में पढ़िए, मोदी और उनकी सरकार का सितारों की नज़र से हाल और पूरा भविष्य

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement