Hindi News विदेश यूरोप सीरिया पर हमला नजदीक? रूसी सैन्य ठिकानों के पास दिखे अमेरिकी प्लेन

सीरिया पर हमला नजदीक? रूसी सैन्य ठिकानों के पास दिखे अमेरिकी प्लेन

अमेरिका के 7 सैन्य विमानों के सीरिया के तट के निकट निगरानी मिशन पर देखा गया है...

US military aircraft spotted near Russian bases in Syria | Representational Image- India TV Hindi US military aircraft spotted near Russian bases in Syria | Representational Image

मॉस्को: क्या अमेरिका सीरिया पर हमला करने का मन बना चुका है? ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के 7 सैन्य विमानों के सीरिया के तट के निकट निगरानी मिशन पर देखा गया है। गौरतलब है कि ये विमान जहां नजर आए हैं वहां रूस के हेएमिम एयरबेस और टारटस नौसैनिक बेस स्थित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जानकारी रूस के सैन्य उड़ान निगरानी केंद्र ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी। इसमें कहा गया है, ‘6 अमेरिकी नौसैनिक पी-8ए पोसेडन गश्ती विमान इटली के सिसिलिया द्वीप और ईपी-3ई एरीस द्वितीय निगरानी विमान ग्रीस के क्रेट द्वीप से रवाना हुआ था।’

पूर्वी गोता के डुमा में हाल में कथित रूप से सीरिया द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर तनाव बढ़ गया है। इस हमले में बच्चों सहित 74 लोग मारे गए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के लिए सीरियाई सरकार को दोषी ठहराते हुए सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी हुई है। वहीं, सीरियाई सरकार ने ऐसे किसी हमले के आरोप को खारिज किया है। साथ ही रूस ने भी सीरिया के खिलाफ किसी संभावित हमले को लेकर अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है।

ट्रंप ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की हिमायत करने पर रूस को चेताते हुए कहा था कि सीरिया में असैन्य लोगों पर कथित रासायनिक हमले के जवाब में अमेरिकी मिसाइलें आएंगी। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखे अपने संदेश में कहा था, ‘रूस ने सीरिया पर दागी जाने वाली किसी भी या सभी मिसाइलें गिराने का संकल्प किया है। रूस तैयार रहो, क्योंकि वे आने जा रही हैं, शानदार तथा नई और स्मार्ट। आपको गैस से हत्या करने वाले किसी वहशी का साझेदार नहीं होना चाहिए जो अपने लोगों की हत्या करता है और उसका लुत्फ लेता है।’

Latest World News