A
Hindi News विदेश एशिया चीन ने उत्तर कोरिया को तेल देने के डोनाल्ड ट्रंप के आरोप को खारिज किया

चीन ने उत्तर कोरिया को तेल देने के डोनाल्ड ट्रंप के आरोप को खारिज किया

चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उसने प्रतिबंधों से बच निकलने में उत्तर कोरिया की मदद की है...

Xi Jinping and Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Xi Jinping and Donald Trump | AP Photo

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उसने प्रतिबंधों से बच निकलने में उत्तर कोरिया की मदद की है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट किया था, ‘रंगे हाथों पकड़ा गया- बहुत निराशाजनक है कि चीन तेल उत्तर कोरिया को जाने दे रहा है।’

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा था, ‘यदि ऐसा होता रहा तो उत्तर कोरिया की समस्या का कभी दोस्ताना हल नहीं निकल सकता।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाद में न्यूयॉर्क टाईम्स से कहा कि उन्होंने उस सुबह फॅाक्स न्यूज पर स्थिति के बारे में खबर देखी थी। ट्रंप के दावे पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि इस संबंध में हाल की खबरें तथ्यों से मेल नहीं खातीं। उन्होंने कहा कि चीन ने अपने नागरिकों या कंपनी को कसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होने दिया जिससे संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन हो। 

संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर हाल के महीने में उसके परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम को लेकर कई पाबंदियां लगाई हैं। हुआ ने कहा कि चीन ने अपने एक जहाज द्वारा उत्तर कोरिया के एक जहाज पर तेल डालने की खबर देखी हैं जो बिल्कुल असत्य है।

Latest World News