Hindi News टेक न्यूज़ इन कंपनियों के 4G स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है airtel

इन कंपनियों के 4G स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है airtel

'मेरा पहला स्मार्टफोन' इनिशिएटिव के तहत टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने मोटोरोला और लेनोवो के चुनिंदा 4G स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये के कैशबैक ऑफर की घोषणा की है...

Airtel offers 2,000 rupees cashback on Motorola, Lenovo 4G smartphones- India TV Hindi Airtel offers 2,000 rupees cashback on Motorola, Lenovo 4G smartphones

नई दिल्ली: 'मेरा पहला स्मार्टफोन' इनिशिएटिव के तहत टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने मोटोरोला और लेनोवो के चुनिंदा 4G स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये के कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। कंपनी इससे पहले Itel, Celkon, Samsung, Nokia और Intex जैसे ब्रैंड्स के साथ साझेदारी कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lenovo K8 Note, Moto E4, और Moto C जैसे 4G स्मार्टफोन्स की खरीद पर कंपनी 2,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। इस कैशबैक के बाद Lenovo K8 Note की प्रभावी कीमत 10,999 रुपये, Moto E4 की प्रभावी कीमत 6,499 रुपये और Moto C की प्रभावी कीमत 3,999 रुपये रह जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके अलावा एयरटेल का 169 रुपये का प्रीपेड पैक इन स्मार्टफोन्स के साथ दिया जा रहा है। भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने एक बयान में कहा, ‘हम अधिक से अधिक ग्राहकों की पहुंच के भीतर स्मार्टफोन लाने के लिए मोटोरोला के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया और लेनोवो एमबीजी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने कहा, ‘यह एयरटेल के ग्राहकों के लिए 4G में अपग्रेड करने तथा मोटोरोला और लेनोवो स्मार्टफोन के सार्थक अनुभवों का आनंद उठाने का एक बढ़िया अवसर है।’

ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों के पास Airtel का सिम कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा पहले 18 महीनों में उन्हें कुल मिलाकर कम से कम 3,500 रुपये का रीचार्ज करवाना होगा, जिसके बाद 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। बाकी बचे 1,500 रुपये का कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को 19वें महीने से 36वें महीने तक कुल मिलाकर कम से कम 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इस ऑफर के तहत एयरटेल 169 रुपये का प्रीपेड पैक भी दे रहा है, जिसके अंतर्गत यूजर्स को 28 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 100 SMS प्रतिदिन और 1GB डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा।