A
Hindi News पैसा फायदे की खबर बीएसएनएल ने की अपने सभी अनलिमिटेड प्‍लान में कटौती की घोषणा, मिलेगा ज्‍यादा डेटा

बीएसएनएल ने की अपने सभी अनलिमिटेड प्‍लान में कटौती की घोषणा, मिलेगा ज्‍यादा डेटा

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज में बड़ा बदलाव किए हैं।

BSNL- India TV Paisa BSNL

नई दिल्‍ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज में बड़ा बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपने अनलिमिटेड कॉल और डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक की वैधता बढ़ दी है। कंपनी ने जिन पैक की वैधता बढ़ाई है उसमें 186 रुपए, 187 रुपए, 349 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए और 666 रुपए वाले पैक शामिल हैं। इसके साथ ही अब कंपनी ने 129 दिन की वैधता वाला पैक ऑफर किया है। जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस और 1.5 जीबी तक डेटा मिलेगा।

बीएसएनएल द्वारा किए गए बदलाव पर गौर करें तो अब 186 रुपए के पैक पर ग्राहकों को 28 की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं 349 रुपए के पैक पर 54 और 429 रुपये वाले पैक पर 81 दिन के लिए 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं 485 रुपए में 90 दिन और 666 रुपए वाले पैक में 129 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा हर रोज़ मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि नए बीएसएनएल पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी व रोमिंग कॉल ( मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) के अलावा 100 एसएमएस हर रोज भी मिलते हैं।

बीएसएनएल ने अपने नए जीएसएम मोबाइल सर्विस सब्सक्राइबर के लिए 2 जीबी मुफ्त डेटा वाला प्रमोशनल ऑफर लॉन्च किया था। यह ऑफर देश भर में 5 जनवरी से दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इसी महीने रिलाइंस जियो ने भी अपने पैक की वैलिडिटी बढ़ा दी थी। रिलायंस इस समय 28 दिन की वैधता के साथ 149 रुपए में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है।

इसी तरह, 349 रुपये वाले पैक में भी 70 दिन की वैधता के साथ सभी सहूलियतें मिल रही हैं। इसके अलावा 198 रुपये में 28 दिन के लिए 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर कर रही है जबकि 498 रुपये वाले पैक में ये सभी फायदे 91 दिन के लिए मिलते हैं।

Latest Business News