Hindi News पैसा बाजार दो दिनों की कमजोरी के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्‍स में 264 अंकों की तेजी, निफ्टी 11323 के पार

दो दिनों की कमजोरी के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्‍स में 264 अंकों की तेजी, निफ्टी 11323 के पार

शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट पर सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत में ब्रेक लग गया है। खबर लिखे जाते समय BSE का सेंसेक्‍स 264 अंकों की तेजी के साथ 37,429.79 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था।

Share Market bounces back after 2 days of fall- India TV Paisa Share Market bounces back after 2 days of fall

नई दिल्‍ली। शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट पर सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत में ब्रेक लग गया है। खबर लिखे जाते समय BSE का सेंसेक्‍स 264 अंकों की तेजी के साथ 37,429.79 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, NSE का निफ्टी भी 79.20 अंकों की तेजी के साथ 11,323.90 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 46 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई जबकि चार कंपनियां गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं।

निफ्टी की बढ़त में इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, गेल, डॉ रेड्डीज लैब, वेदांता लिमिटेड, एचडीएफसी, यस बैंक और कोल इंडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका देखी गई। वहीं सेंसेक्‍स को आगे बढ़ाने में वेदांता लिमिटेड, यस बैंक, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और सन फार्मा की अहम भूमिका रही।

रुपया सपाट होकर 68.70 पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज सपाट हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 68.70 के स्तर पर खुला है। वहीं कल व्यापार युद्ध को लेकर चिंता बढ़ने से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटकर एक सप्ताह के न्यूनतम स्तर 68.70 पर पहुंच गया था।

Latest Business News