A
Hindi News पैसा बाजार शादी के सीजन में मांग बढ़ने से सोने ने लगाई छलांग, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

शादी के सीजन में मांग बढ़ने से सोने ने लगाई छलांग, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की भारी लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने में तेजी जारी रही और इसकी कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी।

Gold Price- India TV Paisa Gold Price

नई दिल्ली वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के रुख के बीच शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की भारी लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने में तेजी जारी रही और इसकी कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी। हालांकि लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच लाभ और हानि दर्शाने के बाद चांदी की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 39,900 रुपए प्रति किलो पर ही स्थिरता का रुख दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू शादी विवाह के मौसम के कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,330.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोर रुख के साथ 17.00 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की मजबूत शुरुआत हुई तथा विदेशों में मजबूती के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली समर्थन के कारण जल्द ही यह 31,000 रुपए के स्तर को पार करता हुआ क्रमश: 31,100 रुपए और 30,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

बाद में मौजूदा उच्च स्तर पर इन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और क्रमश: 30,830 रुपए और 30,680 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया। बाद में मजबूत वैश्विक रुख और शादी विवाह के मौसम की लिवाली के कारण यह सप्ताहांत में 100-100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,850 रुपए और 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

हालांकि मामूली सौदों के बीच सीमित दायरे में घूमने के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम रही। चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 39,900 रुपए प्रति किलो पर अपरिवर्तित बने रही जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 250 रुपए की गिरावट के साथ 38,870 रुपये प्रति किलो रहे। हालांकि, चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिर रहा।

Latest Business News