A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: कमजोर मांग से सोना गिरा, औद्योगिक मांग से चांदी फिर 41 हजार के पार

Gold rate today: कमजोर मांग से सोना गिरा, औद्योगिक मांग से चांदी फिर 41 हजार के पार

विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 40 रुपए नरम होकर 31,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

gold- India TV Paisa gold

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 40 रुपए नरम होकर 31,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। दूसरी तरफ औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग से चांदी 330 रुपए मजबूत होकर फिर से 41 हजार रुपए के पार 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा कारोबारियों की मांग कम होने से सोने पर दबाव रहा। हालांकि, वैश्विक तेजी ने इसे कुछ सहारा दिया। वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.13 प्रतिशत मजबूत होकर 1,291.90 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 16.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40-40 रुपए कमजोर होकर क्रमश: 31,950 रुपए और 31,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए। पिछले कारोबारी दिवस यह 210 रुपए मजबूत हुआ था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही। 

वहीं, चांदी हाजिर 330 रुपए मजबूत होकर 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 25 रुपए की बढ़त के साथ 40,195 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि, चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर टिके रहे। सिक्का लिवाल 75 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बोले गए।

Latest Business News