Hindi News पैसा गैजेट Jio का महाऑफर: अब यूजर्स को‍ मिलेगा 3200 जीबी डेटा, 4900 रुपए का होगा फायदा

Jio का महाऑफर: अब यूजर्स को‍ मिलेगा 3200 जीबी डेटा, 4900 रुपए का होगा फायदा

रिलायंस जियो ने जबसे भारतीय बाजार में कदम रखा है तब से ग्राहकों पर ऑफर्स की बरसात हो रही है। दो साल बाद भी ऑफर्स की यह बौछार जारी है। अब कंपनी ने चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी ओप्‍पो के साथ करार किया है।

<p>jio</p>- India TV Paisa jio

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने जबसे भारतीय बाजार में कदम रखा है तब से ग्राहकों पर ऑफर्स की बरसात हो रही है। दो साल बाद भी ऑफर्स की यह बौछार जारी है। अब कंपनी ने चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी ओप्‍पो के साथ करार किया है। इस ऑफर को कंपनी ने जियो ओप्‍पो मानसून ऑफर नाम दिया है। इस ऑफर के तहत यदि आप ओप्‍पो के 4जी स्‍मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 3.2 टीबी( 3200 जीबी) डेटा फ्री दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों को 4900 रुपए का फायदा मिलेगा। 

इस ऑफर की गहराई से पड़ताल करें तो ओप्‍पो-जियो मानसून ऑफर नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए लागू है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 198 रुपए और 298 रुपए से रिचार्ज करवाना होगा। जियो यूज़र 198 रुपये के पैक में हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी 4जी डेटा मिलता है। वहीं 299 रुपये वाले जियो रीचार्ज पैक में यही फायदा 3 जीबी हो जाता है। दोनों ही रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है।

कंपनी का यह ऑफर 28 जून से शुरू हो गया है। ग्राहक 25 सितंबर तक इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। इस ऑफर के साथ मिलने वाले फायदे की बात करें तो जियो यूज़र को 50 रुपये के 36 इंस्टेंट कैशबैक कूपन मिलेंगे। इस तरह से कैशबैक का फायदा 1,800 रुपये का हो जाएगा। इन वाउचर को Jio सब्सक्राइबर हर महीने रीचार्ज के दौरान इस्तेमाल में ला सकते हैं। इन कूपन के जरिए यूजर 30 सितंबर तक रिचार्ज करवा सकेंगे। इसके अलावा 1,800 रुपये तक की कैशबैक की राशि जियो मनी क्रेडिट के तौर पर मिलेगी। यह तीन किश्तों में दिया जाएगा, वो भी 13वें, 26वें और 39वें रीचार्ज के बाद। बता दें कि 299 रुपये वाले जियो पैक को चुनने पर 1,800 रुपये तक का जियो मनी क्रेडिट मिलेगा। वहीं, 198 रुपये के पैक के साथ 600 रुपये का क्रेडिट दिया जाएगा।

इसके अलावा ग्राहकों को MakeMyTrip की ओर से 1,300 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा। इस तरह से ऑफर में कुल 4,900 रुपये का फायदा हो जाएगा। यहां पर मेकमायट्रिप की ओर से दो कूपन दिए जाएंगे। एक होटल बुकिंग का होगा और दूसरा घरेलू फ्लाइट बुकिंग का। कूपन यूज़र के अकाउंट में रीचार्ज करने के 48 घंटों के अंदर उपलब्ध हो जाएंगे

Latest Business News